J/k news: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पवित्र श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक मौसम में अचानक आए बदलाव और लगातार हो रही बर्फबारी को देखते हुए यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। कटरा और आसपास के क्षेत्रों में सीजन की पहली बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है।
कटरा में रोके गए श्रद्धालु
माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को कटरा में ही रोक दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बेस कैंप से भवन तक जाने की अनुमति अगले आदेश तक नहीं दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि मौसम सामान्य होते ही यात्रा को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा।
J/k news: बर्फ से ढका वैष्णो देवी धाम
त्रिकुटा पर्वत पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर और यात्रा मार्ग पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में ढक गए हैं। गुरुवार शाम से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। खूबसूरत नज़ारे के बावजूद फिसलन के कारण यात्रा मार्ग बेहद खतरनाक हो गया है।
J/k news: जनजीवन पर पड़ा असर
भारी बारिश और बर्फबारी का असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है और कई इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। हालात को देखते हुए पहाड़ी जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
प्रशासन अलर्ट, हेल्पलाइन जारी
J/k news: प्रशासन और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हेल्पलाइन नंबर और सुरक्षा टीमें तैनात की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
यह भी पढ़ें: सोनीपत में पंचायत विभाग के अधिकारी की संदिग्ध मौत, बीडीपीओ पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप







