J/K news: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कठुआ पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन में तीन आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई जिले के बिलावर इलाके में की गई। जानकारी के मुताबिक, 7 जनवरी को सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आतंकियों के तीन ठिकानों का पता चला।
J/K news: जंगलों में छिपे थे आतंकी, पूरी रात चली फायरिंग
सुरक्षा एजेंसियों को बिलावर के धनु परोल और कलाबन के कमाद नाला के घने जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इंटेलिजेंस इनपुट मिलते ही जॉइंट सिक्योरिटी टीमों ने इलाके को घेरकर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके चलते पूरी रात मुठभेड़ चलती रही। हालांकि, आतंकी घने जंगल का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।
सर्च ऑपरेशन में क्या-क्या बरामद हुआ?
तलाशी अभियान के दौरान पहले एक आतंकी ठिकाने का पता चला। इसके बाद 16 जनवरी 2026 को बिलावर के कालीखाड़ और कलाबन इलाकों में दो और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कई संदिग्ध सामान बरामद हुए, जिनमें शामिल हैं: 2 M4 राइफल के खाली कारतूस, देसी घी से भरा एक प्लास्टिक डिब्बा, बादाम से भरा पॉलीथीन पैकेट, हाथ के दस्ताने, एक टोपी, कंबल, तिरपाल शीट, छोटा पाउच, एक पॉलीथीन बैग, हाल ही में इस्तेमाल किए जा रहे थे आतंकी ठिकाने। सुरक्षाबलों के अनुसार, बरामद सामान से साफ है कि इन ठिकानों का हाल ही में इस्तेमाल किया जा रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक सुरक्षाकर्मी घायल भी हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और फरार आतंकियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ईरान में बिगड़ते हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए फिर जारी की एडवाइजरी







