J/K news: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार दोपहर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 8 जवान घायल हो गए। इनमें से 3 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मुठभेड़ किश्तवाड़ के ऊपरी जंगली इलाके सोनार में हुई, जहां सेना की व्हाइट नाइट कोर आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ चला रही है। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया था। इसी दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिससे जवान घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल आतंकियों की तलाश जारी है। पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है और स्निफर डॉग्स की मदद भी ली जा रही है। सर्च ऑपरेशन में सेना के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF भी शामिल है।
J/K news: सितंबर से नवंबर के बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं
4 नवंबर 2025: किश्तवाड़ के छत्रू क्षेत्र के कलाबन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर मुठभेड़ हुई। आतंकियों की फायरिंग में एक जवान घायल हुआ। सूत्रों के अनुसार, यह आतंकी समूह पिछले कई महीनों से ऊंचाई वाले जंगलों में सक्रिय था। 13 अक्टूबर 2025: कुपवाड़ा जिले में LOC के पास कुंबकडी जंगल में 12 घंटे चले ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे नाकाम कर दिया गया। 8 सितंबर 2025: कुलगाम जिले के गुड्डर जंगलों में मुठभेड़ के दौरान सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन गुड्डर’ नाम दिया गया था। इस दौरान घायल हुए दो जवान बाद में शहीद हो गए।
मार्च से अगस्त तक: 7 सुरक्षाकर्मी शहीद
J/K news: 13 अगस्त: बारामूला के उरी सेक्टर में LoC पर फायरिंग के दौरान एक जवान शहीद। 8 मई: पुंछ और तंगधार सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी में लांस नायक दिनेश कुमार शहीद। 12 अप्रैल: अखनूर के केरी बट्टल इलाके में मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद। 28 मार्च: कठुआ एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, SOG के 4 जवान शहीद, DSP धीरज सिंह समेत 3 घायल।
यह भी पढ़ें: गाजा में शांति प्रयास तेज, भारत को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्योता







