ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » नेताजी की जयंती पर जबलपुर में बोले नड्डा बंगाल में आज भी बंगाली समाज ही सुरक्षित नहीं

नेताजी की जयंती पर जबलपुर में बोले नड्डा बंगाल में आज भी बंगाली समाज ही सुरक्षित नहीं

Jabalpur news: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जिस बंगाल ने देश को सामाजिक, साहित्यिक और राजनीतिक दिशा दी, वही बंगाल आज सुरक्षित हाथों में नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में बंगाल में ही बंगाली समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

नेताजी, वंदे मातरम् और बंगाल का गौरव

बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जबलपुर में नेताजी की प्रतिमा का अनावरण और शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करते हुए नड्डा ने कहा कि नेताजी 1939 में जबलपुर आए थे और सिटी बंगाली क्लब से उनका ऐतिहासिक जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल की भूमि से ही “एक विधान, एक निशान, एक प्रधान” की अवधारणा निकली।

Jabalpur news: कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल का जिक्र

जेपी नड्डा ने कहा कि यदि कांग्रेस ने आज़ादी के समय ऐतिहासिक भूल नहीं की होती तो देश का नक्शा अलग होता। उन्होंने दोहराया कि “जो बंगाल आज सोचता है, वही देश कल सोचता है।”

मोदी सरकार के प्रयासों का उल्लेख

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर संसद में चर्चा हुई, बंगाली भाषा को क्लासिकल लैंग्वेज का दर्जा मिला और दुर्गापूजा व शांति निकेतन को यूनेस्को की मान्यता दिलाई गई। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है।

Jabalpur news
  Jabalpur news

Jabalpur news: मध्यप्रदेश में बंगाली समाज पूरी तरह सुरक्षित: नड्डा

नड्डा ने स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में बंगाली समाज पूरी तरह सुरक्षित है और यहां सांस्कृतिक सम्मान के साथ समावेशी माहौल है। जबलपुर में भव्य रोड शो किया गया। जिसमे  सीएम सहित कई नेता मौजूद रहे ।

सीएम मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बंगाली समाज का भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में अहम योगदान है। सिद्धि बाला बोस लाइब्रेरी और सिटी बंगाली क्लब ने शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया और सिटी बंगाली क्लब में शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़े… भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त से 27 वीं मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल