ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » नवविवाहित कपल पर रंगभेद वाली ट्रोलिंग, लेकिन दिया समाज को बड़ा संदेश

नवविवाहित कपल पर रंगभेद वाली ट्रोलिंग, लेकिन दिया समाज को बड़ा संदेश

जबलपुर में इन दिनों एक नवविवाहित कपल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। वजह है, दूल्हे ऋषभ राजपूत का डार्क कॉम्प्लेक्शन। जैसे ही शादी का एक वीडियो वायरल हुआ, ट्रोलर्स ने रंगभेद से जुड़े अजीबोगरीब कमेंट्स की बौछार कर दी।किसी ने सोनाली को ‘गोल्ड डिगर’ बताया, तो किसी ने ऋषभ को सरकारी अफसर, पॉलिटिशियन या पेट्रोल पंप मालिक बताकर शादी के पीछे का कारण गढ़ना शुरू कर दिया।
JABALPUR NEWS

Jabalpur news: जबलपुर में इन दिनों एक नवविवाहित कपल सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। वजह है, दूल्हे ऋषभ राजपूत का डार्क कॉम्प्लेक्शन। जैसे ही शादी का एक वीडियो वायरल हुआ, ट्रोलर्स ने रंगभेद से जुड़े अजीबोगरीब कमेंट्स की बौछार कर दी। लेकिन इस कपल ने न सिर्फ इन ट्रोल्स का सामना किया, बल्कि समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया।

कॉलेज से शुरू हुई कहानी, 10 साल बाद बनी जीवनसंगिनी

ग्वारीघाट के ऋषभ राजपूत और डिंडौरी की सोनाली चौकसे की मुलाकात लगभग 10 साल पहले कॉलेज में हुई थी। ऋषभ ने सोनाली को प्रपोज किया, जिस पर सोनाली ने 15 दिन सोचने के बाद दोस्ती के रूप में हामी भरी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने पढ़ाई पूरी की और निजी कंपनियों में अच्छी नौकरियां हासिल करने के बाद परिवार की सहमति से शादी कर ली। दिलचस्प बात यह भी है कि दोनों अलग-अलग जातियों से आते हैं, फिर भी परिवारों ने समझदारी दिखाई।

Jabalpur news: वायरल वीडियो के बाद शुरू हुई भद्दी ट्रोलिंग

शादी के दौरान परिवार के एक सदस्य द्वारा बनाया गया वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तभी से रंग को लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। किसी ने सोनाली को ‘गोल्ड डिगर’ बताया, तो किसी ने ऋषभ को सरकारी अफसर, पॉलिटिशियन या पेट्रोल पंप मालिक बताकर शादी के पीछे का कारण गढ़ना शुरू कर दिया।

“हम आहत नहीं, बल्कि और मजबूत हुए” – कपल

ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋषभ और सोनाली ने कहा: “शुरुआत में तो हमें यह सब मज़ाकिया लगा, लेकिन जब परिवार को लेकर बातें होने लगीं तो थोड़ी परेशानी हुई। खासकर जब माता-पिता के जानने वालों ने फोन कर बताया कि सोशल मीडिया पर क्या-क्या कहा जा रहा है।” फिर भी कपल ने धैर्य बनाए रखा और नकारात्मकता को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

Jabalpur news: “रंग नहीं, रिश्ता मायने रखता है”

ऋषभ का कहना है कि आज भी लोग इंसान के रंग को लेकर सवाल उठाते हैं, यह वाकई हैरान करने वाली बात है। “एक हेल्दी रिश्ते में रंग नहीं, समझ और सम्मान मायने रखता है।” सोनाली का भी कहना है कि समाज में रंग को लेकर सोच आज भी संकुचित है, और इसे बदलना बेहद जरूरी है।

कपल का संदेश: रंग काबिलियत नहीं तय करता

Jabalpur news: ऋषभ और सोनाली का साफ संदेश है: “ईश्वर ने हर इंसान को उसका रंग पहचान के रूप में दिया है, अभिशाप के रूप में नहीं। रंग कभी भी किसी की काबिलियत का पैमाना नहीं हो सकता।”

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान और हरियाणा में अनोखी शादी की परंपरा, मां का “अंतिम आशीर्वाद”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल