Jaipur News: जयपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के प्रसिद्ध बिरला मंदिर में एक कार अचानक श्रद्धालुओं की सीढ़ियों पर चढ़ गई। मंदिर परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक पर्यटक अपनी कार लेकर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से अंदर आया और गलती से श्रद्धालुओं के आने-जाने वाली सीढ़ियों को ही रास्ता समझ बैठा। ड्राइवर ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे कार नीचे गिरने से बच गई। अगर जरा-सी भी देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Jaipur News: गूगल मैप्स बना वजह?
पुलिस जांच में सामने आया कि ड्राइवर पूरी तरह गूगल मैप्स पर निर्भर था। नेविगेशन के निर्देशों के कारण वह सड़क छोड़कर सीधे मंदिर परिसर में पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि कार की रफ्तार कम थी और किसी श्रद्धालु को चोट नहीं आई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत और सावधानी के साथ करीब दो घंटे बाद कार को सीढ़ियों से सुरक्षित नीचे उतारा गया। इस दौरान मंदिर परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा रही।
Jaipur News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग गूगल मैप्स की सटीकता पर सवाल उठा रहे हैं।यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गलत नेविगेशन के कारण कई हादसे देश के अलग-अलग हिस्सों में हो चुके हैं। लोग अब यह सलाह दे रहे हैं कि तकनीक के साथ-साथ खुद की समझ और सतर्कता भी ज़रूरी है।
फिलहाल स्थिति सामान्य
पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और मंदिर परिसर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं। मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी चूक दोबारा न हो।
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में यूसीसी दिवस, सीएम धामी बोले-यह सिर्फ कानून नहीं







