ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Jalaun Police: थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान, विभाग में मचा हड़कंप

Jalaun Police: थाना प्रभारी ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान, विभाग में मचा हड़कंप

थाना परिसर में गूंजी गोली

Jalaun Police: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कुठौंद थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण रोहिणी अपनी ही सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद से ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। थाना परिसर में गोली की आवाज सुनते ही साथी पुलिसकर्मी जब कमरे में पहुंचे तो प्रभारी खून से लटपट हालत में जमीन पर पड़े हुए थे जबकि उनकी पिस्टल पास में ही उनके पास पड़ी हुई थी।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। अरुण कुमार राय को तुरंत पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Jalaun Police: विभाग में मचा हड़कंप 

अरुण कुमार राय मूल रूप से संत कबीर नगर ज़िले के निवासी थे। कुछ महीने पहले यानी 18 अगस्त को उन्हें उरई कोतवाली से स्थानांतरण कर कुठौंद थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले वह करीब आठ महीने तक कोंच कोतवाली में तैनात रहे थे और अपने अनुशासनप्रिय स्वभाव के लिए जाने जाते थे। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। जांच के बाद ही इस कदम के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ पाएगी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना से कुछ घंटे पहले अरुण राय कुठौंद कस्बे में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के भंडारे में शामिल हुए थे। वहाँ से लौटने के बाद उन्होंने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों से कुछ देर बातचीत की और फिर अपने सरकारी आवास में चले गए। थोड़ी देर बाद ही गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई। पुलिस प्रशासन ने मृतक अधिकारी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पूरा विभाग इस हादसे से सदमे में है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि थाना प्रभारी को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए किन परिस्थितियों ने मजबूर किया।

ये भी पढ़े… Meerut News: ‘मस्जिद-मदरसों में हो CCTV…’ योगी के सांसद की इस मांग में मुसलमानों के बीच हड़कंप!

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल