ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » कश्मीर घाटी में हादसों की श्रृंखला, पर्यटकों सहित चार लोगों की जान गई

कश्मीर घाटी में हादसों की श्रृंखला, पर्यटकों सहित चार लोगों की जान गई

Jammu News

Jammu News: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बांदीपोरा जिले में एक मकान ढहने से 10 लोग घायल हो गए। प्रशासन ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

दो पर्यटकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

श्रीनगर के अस्पतालों में दो पर्यटकों को मृत अवस्था में लाया गया। उत्तर प्रदेश निवासी तरनजीत सिंह की मौत डल झील के पास एक होटल में हुई, जबकि महाराष्ट्र निवासी रामचंद महिंद्राकर की मौत हैदरपोरा क्षेत्र के एक होटल में हुई। दोनों मामलों में मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Jammu News: सीआरपीएफ जवान और युवक की मौत

श्रीनगर के एचएमटी इलाके में 44वीं बटालियन के सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल हरिनाथ की संदिग्ध हृदयाघात से मौत हो गई। वहीं, कुलगाम जिले में 32 वर्षीय मशूक अहमद मीर की दम घुटने से मौत हो गई। बताया गया कि वह ठंड से बचने के लिए बंद कार में हीटर चालू कर सो रहा था।

बांदीपोरा में मकान गिरने से 10 घायल

बांदीपोरा के हाजिन क्षेत्र के चंदेरगीर गांव में शोक सभा के दौरान दो मंजिला मकान ढह गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें …संजय कपूर संपत्ति विवाद में सुनवाई टली, रानी कपूर की याचिका पर फैसला कब ?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल