ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Jaya bacchan news: जया बच्चन के एक बयान ने मचा दिया भूचाल, पैपराजी ने उठाया सबसे बड़ा कदम!

Jaya bacchan news: जया बच्चन के एक बयान ने मचा दिया भूचाल, पैपराजी ने उठाया सबसे बड़ा कदम!

JAYA BACCHAN

Jaya bacchan news: जया बच्चन और पैपराजी के रिश्ते को लेकर अक्सर बातें होती रहती हैं। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने कहा कि उनका पैपराजी के साथ “जीरो रिश्ता” है। यह बयान सामने आते ही मामला गर्म हो गया और कई नामी पैपराजी फोटोग्राफर्स ने अपनी नाराज़गी जताई। पैप्स ने यहां तक फैसला ले लिया कि वे अब बच्चन परिवार को कवर नहीं करेंगे। उनका कहना है कि वे ही हर रविवार अमिताभ बच्चन की फैन्स से मुलाकात को कवर करते हैं, और अब सवाल ये है कि जया के पोते अगस्त्य नंदा की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ को मीडिया कवरेज कौन देगा?

Jaya bacchan news: जया बच्चन के बयान ने भड़काए पैपराजी

इंडस्ट्री के प्रमुख पैपराजी, पल्लव पालीवाल, मानव मंगलानी, विरल भयानी और वरिंदर चावला, ने जया बच्चन के कथित “गंदे पैंट वाले” कमेंट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। विरल भयानी की टीम के एक सदस्य ने कहा, “हमने कभी किसी सेलिब्रिटी को गाली नहीं दी। हम जानते हैं हम क्या कर रहे हैं। हम भी इंसान हैं।” पल्लव पालीवाल ने सवाल उठाया कि अगर पैपराजी मौजूद ही न हों, तो अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ की प्रमोशन कैसे होगी? मानव मंगलानी ने कहा कि उनकी टीम हमेशा जया बच्चन का सम्मान करती आई है, लेकिन शायद जया डिजिटल युग को समझ नहीं पा रही हैं और उम्मीद है कि उनके बच्चे-पोते उन्हें यह समझा पाएंगे। वरिंदर चावला ने बताया कि उन्होंने हमेशा बड़े सेलिब्रिटीज की रिक्वेस्ट का सम्मान किया है और किसी के साथ दुर्व्यवहार का सवाल ही नहीं उठता।

जया बच्चन का विवादित कमेंट क्या था?

जब जया बच्चन से पैपराजी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “ये लोग कौन हैं? क्या उन्हें देश को रिप्रेजेंट करने की ट्रेनिंग मिली है?” उन्होंने खुद को “मीडिया का प्रोडक्ट” बताया और कहा कि उनके पिता पत्रकार थे, इसलिए उन्हें मीडिया के लिए सम्मान है। लेकिन इसके बाद उन्होंने पैपराजी की ड्रेस, मोबाइल से शूटिंग और कमेंटिंग स्टाइल को लेकर तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतों से सवाल उठते हैं कि ये लोग कहां से आते हैं, उनकी शिक्षा और बैकग्राउंड क्या है? उनके बयान के वायरल होते ही पैपराजी ने बच्चन परिवार का बायकॉट करने की घोषणा कर दी।

 

यह भी पढ़ें: Yoga Nidra Benefits: 20 मिनट में तनाव और नींद की राहत, दिनभर की थकान मिटाए योग निद्रा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल