Jhabua Train Suicide Case: झाबुआ जिले के बामनिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर नाबालिग छात्र-छात्रा चलती ट्रेन के सामने कूद गए। दोनों की मौत हो गई। दोनों स्कूल ड्रेस में थे। घटना की सूचना मिलते ही गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ी आत्महत्या का बताया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या: पुलिस की जांच जारी
Jhabua Train Suicide Case: पुलिस के अनुसार, दोनों काफी देर से रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे। पुलिस को जानकारी मिली है कि आत्महत्या करने से कुछ ही देर पहले श्रवण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की थी। पुलिस का कहना है कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किन कारणों से दोनों ने एक साथ ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। पुलिस आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही है। दोनों मृतकों के शव को पटेलवाद सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Jhabua Train Suicide Case: कुछ दिन से स्कूल नहीं जा रहा था छात्र
शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुखराम गरवाल ने बताया कि मृतक दसवीं का छात्र था। वह पिछले कुछ दिन से स्कूल नहीं आ रहा था। गरवाल ने बाद में कहा, “मैं SIR में व्यस्त हूँ। अभी स्कूल बंद हो गया है, बाकी जानकारी कल मिलेगी।” वहीं, छात्रा तुलसी विद्या मंदिर में दसवीं की नियंत्रित छात्रा थी। प्राचार्य हरीश जानी ने बताया कि शुक्रवार को उसका अंग्रेजी का पेपर था। अभी तक हुए चारों पेपर उसने दे दिए थे। छात्रा के पिता दिन में स्कूल आए थे, तब उन्हें बताया गया था कि वह आज स्कूल नहीं आई।
डिजिटल युग में युवाओं और अभिभावकों की जिम्मेदारी
Jhabua Train Suicide Case: बढ़ते डिजिटल युग ने आज के युवाओं, खासकर छात्रों और छात्राओं को काफी प्रभावित किया है। मोबाइल और ऑनलाइन सामग्री को असली मानकर, आज के युवा कई बार ऐसे कदम उठा लेते हैं जो गलत साबित हो सकते हैं। वे जज़्बाती होकर जल्दबाज़ी में निर्णय लेते हैं, और उनके ऐसे बेतुके फैसलों की वजह से उनके परिवार को पूरी जिंदगी की तकलीफ झेलनी पड़ती है। कृपया अपने बच्चों की रोजमर्रा की गतिविधियों पर ध्यान दीजिए, ताकि वे कोई गलत कदम न उठाएँ और आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Written By- Adarsh Kathane
यह भी पढ़ें: Cm Mohan Yadav: दिखावे से दूर सीएम मोहन यादव के बेटे सामूहिक विवाह समारोह में लेंगे सात फेरे







