Jhansi News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को ट्रेन से झांसी पहुंचे। उनके तुरंत बाद भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती भी झांसी रेलवे स्टेशन पहुँचीं। दोनों नेता मंगलवार, 25 नवंबर को ओरछा में विवाह पंचमी के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान बोले एसआईआर कोई मुद्दा नहीं
रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एसआईआर राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि वोटर लिस्ट को शुद्ध करने की प्रक्रिया है। उनका कहना था कि यदि मतदाता सूची में विदेशी घुसपैठियों के नाम जुड़े हैं, तो उन्हें हटाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी वोट जोड़कर जीतने वालों के नाम अब हट रहे हैं, यह देशहित में है। बिहार में जनता के मुद्दों की बात चल रही थी, लेकिन राहुल गांधी वहां पहुंचकर फिर एसआईआर-वोट चोरी का राग छेड़ने लगे। जनता वोट देती है, ये लोग कहते हैं वोट चोरी हुई—यह जनता का अपमान है। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की हालत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसके साथ कांग्रेस बैठ जाए, उसका कल्याण हो जाता है। हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे। केजरीवाल, अखिलेश, तेजस्वी इसका उदाहरण हैं अब ममता दीदी की बारी है।
Jhansi News: यूपी में अभी भी बड़ी संख्या में फर्जी वोटर
वहीं झांसी रेलवे स्टेशन पर ही उमा भारती ने भी एसआईआर को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में अब भी बड़ी संख्या में फर्जी वोटर मौजूद हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारों में जोड़ा गया था।उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव एसआईआर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना हाल बिहार जैसा होता दिख रहा है। मायावती और अखिलेश के कार्यकाल में जोड़े गए फर्जी वोट अब हटेंगे। उमा भारती ने ममता बनर्जी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि बाबर के नाम पर 6 दिसंबर का चयन करना गलत है। भारत की धरती पर जिसने हमला किया उसके नाम पर राजनीति करना उचित नहीं। बंगाल की सरकार भी ध्वस्त होगी। देश के राजनीतिक दलों को इस पर एकजुट होकर निंदा करनी चाहिए। आपको बता दें कि दोनों नेता आज मंगलवार को ओरछा में आयोजित होने वाले विवाह पंचमी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Report By: Praveen
ये भी पढ़े… Delhi News: CM रेखा ने 70 आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर का किया उद्घाटन, कहा- ‘बेहतर इलाज हर किसी का अधिकार’







