ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य शूटर समेत 6 और गिरफ्तार

सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य शूटर समेत 6 और गिरफ्तार

Jharkhand Police

Jharkhand Police: झारखंड के खूंटी जिले में चर्चित आदिवासी नेता पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में मुख्य शूटर सहित छह और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अब तक इस हत्याकांड में कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में दानियल सांगा (44), सुमित डलसांड (20), मार्कुस सांगा (20), रोशन मिंज (25), संदीप खलखो (35) और संतोष डलसांड (32) शामिल हैं। कोर्ट में पेशी से पहले सभी की पुलिस लाइन में परेड कराई गई।

Jharkhand Police: जमीन विवाद बना हत्या की वजह

खूंटी के एसपी प्रवीण टोप्पो के अनुसार, यह हत्या जमीन कारोबार से जुड़े लंबे विवाद और सुनियोजित साजिश का परिणाम है। आरोपी सीएनटी एक्ट से जुड़ी प्रतिबंधित जमीन की खरीद-बिक्री में लिप्त थे और आर्थिक लाभ के लिए सोमा मुंडा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई थी।

एसआईटी जांच और बरामदगी

पुलिस ने एसआईटी गठित कर तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं। उल्लेखनीय है कि 7 जनवरी को सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद राज्यभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल