Home » Foreign Affairs » New York Mayor: जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुने गए, ट्रंप के लिए बड़ा झटका

New York Mayor: जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क मेयर चुने गए, ट्रंप के लिए बड़ा झटका

न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी की जीत और ट्रंप की प्रतिक्रिया

Zohraan Mamdani New York Mayor: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद सब हैरान रह गए हैं। खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। आपको बता दें, न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बनने जा रहे, भारतीय मूल के जोहरान ममदानी चुनाव जीत गए है। वे अब तक के सबसे युवा और पहले दक्षिण एशियाई मेयर बन गए हैं।

न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी की जीत और ट्रंप की प्रतिक्रिया
न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी की जीत और ट्रंप की प्रतिक्रिया

ट्रंप की धमकी के बावजूद ममदानी की प्रचंड जीत

Zohraan Mamdani New York Mayor: इस परिणाम के बाद से ही न्यूयॉर्क सिटी अमेरिका की राजनीति का सबसे बड़ा अखाड़ा बन गई है। दरअसल, जोहरान ममदानी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के धुर विरोधी हैं। यहां तक के ट्रंप द्वारा ममदानी को डिपोर्ट तक करने की बात कही जा चुकी हैं और ममदानी को ‘कम्युनिस्ट’ करार दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां तक कह चुके हैं कि यदि ममदानी को जीत मिलती है तो वे फेडरेल फंडिंग रोक देंगे। इसके बावजूद उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा को भारी मतों से हराया है।

साथी ही डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट और मेक अमेरिका ग्रेट अमेरिका वाली सोच पर भी खतरा बनता नजर आ रहा है। इस जीत के बाद एक बात तो साफ नजर आ रही है कि लोग अब संस्कृति और शिकायत की बातों से नहीं बहल सकते। आज के युवा चाहते है महंगाई से छुटकारा, अच्छी नौकरी और अच्छा एजुकेशन सिस्टम मतलब बड़ी बड़ी बातें नहीं बल्कि सीधा काम।

ट्रंप पर ममदनी ने किया पलटवार

अपनी विजय रैली के दौरान, ममदानी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए एक तीखा बयान दिया। ट्रंप ने ममदानी को “कम्युनिस्ट लुनैटिक” (पागल कम्युनिस्ट) कहा था और उनकी जीत पर न्यूयॉर्क की संघीय फंडिंग रोकने की धमकी भी दी थी।

ममदानी ने इसका जवाब देते हुए कहा, मैं जानता हूं आप देख रहे हैं, वॉल्यूम तेज कीजिए। न्यूयॉर्क ने आपको पैदा किया, और न्यूयॉर्क ही आपको हराएगा। बस फिर क्या था ये मानिये तब से ही ट्रम्प ममदानी पर खार – खाने लगे थे।

ममदानी की जीत उनके राजनीतिक भविष्य की तरफ एक बड़ा इशारा कर रही है। उनका यह चुनाव निम्न-आय वर्ग और अप्रवासी समुदाय पर केंद्रित रहा।
उनकी चनावी वादों में शामिल रहा –

किराया फ्रीज़-शहर में स्थायी किरायेदारों के लिए घरों का किराया तुरंत स्थिर करना
परिवहन-सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा शुरू करना
आर्थिक न्याय-किफायती आवास और भोजन सुनिश्चित करने पर जोर

इतना ही नहीं अपनी जीत के भाषण में, ममदानी ने जवाहरलाल नेहरू के प्रसिद्ध “ट्रिस्ट विद डेस्टिनी” भाषण का भी उल्लेख किया, और कहा न्यूयॉर्क प्रवासियों का शहर था है आगे भी रहेगा और अब प्रवासियों के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।

अमीरों पर टैक्स लगाओ’: ममदानी का जनप्रिय नारा

Zohraan Mamdani New York Mayor: ममदानी उन लोगों में से है जो फिलिस्तीन का खुलेआम समर्थन करते नजर आते हैंऔर इजराइल का डटकर विरोध करते हैं। आपको बता दें, ऐसे में इस जीत के बाद अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच धार्मिक और वैचारिक तनाव पैदा होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जोहरान ममदानी का सबसे बड़ा नारा “अमीरों पर टैक्स लगाओ” है। ऐसे में हो सकता है के शहर को टैक्स संबंधित परेशानियों का भी सामना करना पड़े।

क्या अब ट्रम्प फंड रोककर लेंगे बदला ?

डोनाल्ड ट्रंप ने ममदानी की जीत पर कहा है कि यह रिपब्लिकन के खराब प्रदर्शन का कारण है, और उन्होंने पहले भी फंड रोकने की धमकी दी थी। अब देखना यह होगा कि क्या ममदानी के मेयर बनने के बाद संघीय सरकार की ओर से न्यूयॉर्क को मिलने वाली फंडिंग पर कोई असर पड़ता है या नहीं ?

Written by anurag vishwakarma

Read More: Dev Diwali Ki Katha: जानिए क्यों मनाई जाती है देवताओं की दीपावली

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

राशिफल