Justice For Girl: रायसेन के गौहरगंज में एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना को चार दिन हो गए है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। वही लोगों ने गौहरगंज थाने के सामने धरना दिया है और आरोपी के एनकाउंटर की मांग की जा रही हैं। दिन हो या रात पुरुष से लेकर महिलाएं तक धरने से हटने को किसी हाल में तैयार नहीं है। सोमवार 24 नवंबर को भी उग्र प्रदर्शन लोगों द्वारा किया गया था साथ ही 20 हजार रुपए का आरोपी पर इनाम भी रखा गया है।

आरोपी की तलाश में 20 टीमें, 300 पुलिसकर्मी अभियान में तैनात
Justice For Girl: डीआईजी प्रशांत खरे द्वारा जानकारी भी दी गई है कि, आरोपी के तलाश में 300 के आसपास पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। कुल 20 टीमें आरोपी को ढूंढ रही हैं। आपको बता दें, पीड़ित अभी भोपाल के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती है और हालत में पहले से सुधार है।

साथ ही अस्पताल में बच्ची से मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे और डॉक्टरों से बात करते हुए बच्ची का हाल जाना। उन्होंने बच्ची के परिवार से भी मुलाकात की और उसे न्याय दिलाने के भरोसा दिलाया। उनका कहना है कि आरोपी को जल्दी से जल्दी पकड़ा जाएगा और पूरा मामला फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा।
Justice For Girl: सड़क जाम से ठप हुआ आवागमन
Justice For Girl: सोमवार को लोगों ने मंडीदीप से भोपाल की तरफ करीब 14 किमी और औबेदुल्लागंज की तरफ 7 किमी लंबा जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पूरे रास्ते पर घंटों तक हजारों वाहन वहां फेस रहे। जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर दोपहर के 3:30 बजे के करीब जाम हट सका।
यह भी पढ़ें: mohan yadav: सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निवेश का नया युग,जानें कैसे प्रगाति की ओर बढ़ा रहा मध्यप्रदेश







