Home » मनोरंजन » Kaal Trighori Trailer Out: 100 साल बाद लौटी ‘त्रिघोरी’, अरबाज खान की डरावनी वापसी

Kaal Trighori Trailer Out: 100 साल बाद लौटी ‘त्रिघोरी’, अरबाज खान की डरावनी वापसी

Kaal Trighori Trailer Out: अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Kaal Trighori Trailer Out: बड़े पर्दे पर जल्द ही एक और डरावनी कहानी देखने को मिलने वाली है। काल त्रिघोरी एक कई रहस्यों से भरी हवेली और पूरी कहानी एक डरावनी गुड़िया के इर्द – गिर्द घूमती हुई। आपको बता दें, ये फिल्म नवंबर के महीने में ही रिलीज़ होने वाली है और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Kaal Trighori Trailer Out: अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज
Kaal Trighori Trailer Out: अरबाज खान और आदित्य श्रीवास्तव की हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज

6 साल बाद अरबाज खान की बड़ी वापसी

Kaal Trighori Trailer Out: इस फिल्म के साथ ही पूरे 6 साल बाद अरबाज खान बड़े पर्दे पर एक डरावनी और अलग कहानी के साथ वापसी कर रहे है। इससे पहले अपने इन्हें 2019 में आई फिल्म दबंग 3 में सलमान खान के भाई के रोल में देखा था।

इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो वीडियो में आदित्य श्रीवास्तव काल त्रिघोरी की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वो कहते है कि “वो हवेली में लौट आई और सिर्फ प्रोफेसर (राजेश शर्मा) ही काल त्रिघोरी के बारे में अच्छे से जानते “। ट्रेलर में आदित्य श्रीवास्तव अरबाज खान को भूतों पर यकीन करवाते हुए नजर आ रही है। वहीं अरबाज खान को काल त्रिघोरी जैसी किसी भी चीज के मौजूद होने पर विश्वास नहीं है। जिसके बाद वह भूतिया गुड़िया को पकड़ लेते है, जिससे काल त्रिघोरी जागृत हो जाता है। आगे फिल्म में हम देखेंगे कि किस तरह अरबाज खान, आदित्य श्रीवास्तव और राजेश शर्मा इस परेशानी से बच सकेंगे।

मुग्धा गोडसे बनी रिपोर्टर, अंधविश्वास से जंग

Kaal Trighori Trailer Out: फिल्म के ट्रेलर में अरबाज खान की भूमिका को कम दिखाया गया है, लेकिन आदित्य श्रीवास्तव ने अपनी कमाल की एक्टिंग से ट्रेलर में जान डाल दी है। जिस वजह से अब उनके फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। सीआईडी में अपने दमदार अभिनय के बाद अब हम आदित्य श्रीवास्तव को राजेश शर्मा, अरबाज खान के साथ भूतिया गुत्थी को सुलझाते हुए देखेंगे। इनके अलावा फिल्म में मुग्धा गोडसे एक रिपोर्टर का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही हवेली के भूतिया सीन्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक में भी कमाल दिखाया है।

‘काल त्रिघोरी’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- ‘100 साल के इंतजार के बाद वो लौट आई है. कहते हैं जब त्रिघोरी जागती है, तो सिर्फ अंधेरा नहीं, इंसान के अंदर के राज भी जिंदा हो जाते हैं. एक कहानी जहां हर मंजिल पर डर है, हर नजर में सवाल है.’

कब देखने मिलेगी ‘काल त्रिघोरी’

Kaal Trighori Trailer Out:इस फिल्म को आप 14 नवंबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जा कर देख सकते है। ‘काल त्रिघोरी’ निर्देशन नितिन वैद्य द्वारा किया गया है अथवा एलएलपी के बैनर तले फिल्म का प्रोडक्शंस हुआ है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर शिरीष वैद्य, नितिन घाटलिया और मनसुख तलसानिया ने किया है।

Read More: Dev Diwali Ki Katha: जानिए क्यों मनाई जाती है देवताओं की दीपावली

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल