Kaja Kailash visit: यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष काजा कैलास शनिवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचीं। इस दौरे को भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
विदेश मंत्रालय ने बताया सही समय पर अहम दौरा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि काजा कैलास का यह दौरा नियमित उच्च स्तरीय संवाद को और गति देगा। उन्होंने कहा कि यह भारत-ईयू संबंधों के लिहाज से बेहद उपयुक्त समय पर हो रहा है।
Kaja Kailash visit: जयशंकर की ईयू राजदूतों से अहम बातचीत
इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में ईयू सदस्य देशों के राजदूतों के साथ मौजूदा वैश्विक हालात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते और अस्थिर वैश्विक माहौल में भारत और ईयू के बीच करीबी सहयोग बेहद जरूरी है।
गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी कूटनीतिक गतिविधियां
यह मुलाकात यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के भारत दौरे से पहले हुई है। दोनों नेता 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Kaja Kailash visit: 27 जनवरी को होगा 16वां भारत-ईयू शिखर सम्मेलन
दोनों ईयू नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आएंगे और 27 जनवरी को 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह दौरा भारत-ईयू संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।
ये भी पढ़े… प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य विवाद पर सियासत तेज, कांग्रेस दफ्तर के बाहर समर्थन में लगे पोस्टर







