Kane Williamson Test Record: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार से क्राइस्टचर्च में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हुआ है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।इन तीन टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। वापसी करते ही उन्होंने बता दिया कि क्यों वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में आते हैं। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 7वाँ रन बनाकर इस दिग्गज बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।

Kane Williamson: मात्र 35 की उम्र में इतने रिकॉर्ड
Kane Williamson Test Record: केन विलियमसन के टेस्ट आंकड़े बहुत लोकप्रिय और आकर्षक हैं। उन्होंने 106 टेस्ट की 187 पारियों में 9,328 रन बनाए हैं। विलियमसन के नाम 33 शतक और 38 अर्धशतक हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विलियमसन 16वें नंबर पर हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से केन सिर्फ 672 रन दूर हैं। केन विलियमसन के पास यह सुनहरा मौका है कि वे 10,000 रन पूरे करके न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।

हाशिम आमला: दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सफल बल्लेबाज
Kane Williamson Test Record: दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम आमला ने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट की 215 पारियों में 9,282 रन बनाए हैं। आमला ने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 311 है। आमला जैक कैलिस के बाद टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। कैलिस ने 1995 से 2013 के बीच 166 टेस्ट की 280 पारियों में 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाते हुए 13,289 रन बनाए थे।
Written By- Adarsh Kathane
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ODI Century Record: वनडे में सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली







