Home » उत्तर प्रदेश » Kanpur Police: वर्दी की सनक में बौखलाए चौकी इंचार्ज ने थाने में छात्र को पीटा, लात-घूंसे बजाते वीडियो वायरल

Kanpur Police: वर्दी की सनक में बौखलाए चौकी इंचार्ज ने थाने में छात्र को पीटा, लात-घूंसे बजाते वीडियो वायरल

Kanpur Police

Kanpur Police: सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो कानपुर जिले की किदवई नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह से मूंछों पर ताव देते हुए चौकी इंचार्ज थाने में छात्र को थप्पड़ जड़ रहे है। मामले में किदवई नगर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने ओवरस्पीडिंग के नाम पर एक युवक को चौकी लाकर पीट दिया। जिसका वीडियो युवक के साथी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो को लेकर जब सोशल मीडिया पर पुलिस की किरकिरी होने लगी तो  डीसीपी साउथ ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर मामले में जांच के आदेश दे दिए।

अब पढ़े क्या है मामला…

Kanpur Police: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नारामऊ का रहने वाले अक्षय प्रताप सिंह अपने दोस्त अभिषेक दुबे के साथ किदवई नगर में किसी काम से आए थे। इस बीच चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज अमित विक्रम ने उनकी बाइक रुकवाने का इशारा किया। लेकिन अक्षय ने बाइक नहीं रोकी। ये देख पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने अक्षय को कॉलर पकड़कर घसीटा और चौकी ले जाकर काफी पीटा। वहीं जब। अक्षय ने नियमों का हवाला देते हुए विरोध किया तो चौकी इंचार्ज और गुस्सा हो गया। जिसके बाद मूछों पर ताव देते हुए उन्होंने अक्षय पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाते हुए गाली दी और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा कि चिंता मत करो तुमको दुरुस्त कर देंगे। गुस्से से लाल चौकी इंचार्ज से अक्षय ने माफी भी मांगी लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। इस बीच अभिषेक ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश एसीपी बाबूपुरवा दिलीप कुमार को दे दिए। मामले को लेकर डीसीपी का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की इस कार्यशैली की आलोचना कर रहे है। यही कारण रहा कि आलाधिकारियों ने दारोगा को लाइन हाजिर किया है।

ये भी पढ़े… Bihar Election 2025: चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे कर सकता है चुनाव की तारीखों का ऐलान ?

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

राशिफल