Kerala Election Campaign: आगामी केरल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केरल में भाजपा के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात तिरुवनंतपुरम पहुंचे। रविवार को वे राज्य की राजधानी में कई राजनीतिक, संगठनात्मक और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मंदिर दर्शन से शुरुआत
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत ऐतिहासिक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा के साथ करेंगे। मंदिर दर्शन के बाद गृह मंत्री स्थानीय स्वशासन संस्थानों के नए चुने गए भाजपा प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसका उद्देश्य आगामी चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर पार्टी के संगठनात्मक आधार को मजबूत करना है।

Kerala Election Campaign: स्थानीय प्रतिनिधियों से रणनीति चर्चा
गृह मंत्री शाह कोवडियार में भाजपा के चुने हुए प्रतिनिधियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों, बूथ-स्तर के तालमेल और निर्वाचन क्षेत्र-विशिष्ट रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दोपहर में वे पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे, जहां प्रमुख राजनीतिक और चुनावी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सीनियर नेताओं की भागीदारी
राजीव चंद्रशेखर, वी. मुरलीधरन, के. सुरेंद्रन और शोभा सुरेंद्रन समेत भाजपा के सीनियर नेता इन बैठकों में भाग लेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, चर्चा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ‘ए प्लस’ और ‘ए कैटेगरी’ के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर होगा, जिन्हें भाजपा केरल में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए अहम मानती है। शाम को अमित शाह गठबंधन नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें एनडीए सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे पर भी चर्चा होने की संभावना है।

गठबंधन नेताओं के साथ सीट-बंटवारा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “तिरुवनंतपुरम में अमित शाह का स्वागत करने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं के साथ जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है। छह महीने पहले, जुलाई 2025 में अमित शाह ने बीजेपी-एनडीए का ‘मिशन 2025’ लॉन्च किया था, और केरल में स्थानीय निकाय चुनावों ने राजनीतिक मोड़ देखा था।”
यातायात और सुरक्षा प्रबंध
उन्होंने आगे लिखा, “रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ‘मिशन 2026’ लॉन्च करेंगे और हमारे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। हम केरल के सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहे हैं। यह चुनाव राज्य के भविष्य और मलयाली लोगों की आने वाली पीढ़ियों के अवसर तय करेगा।”
Privileged to join our karyakartas in welcoming @AmitShah ji to Thiruvananthapuram.
6 months ago, in July 2025, Amit Shah ji launched BJP/NDA’s #Mission2025 and Kerala witnessed a political turning point in local body elections.
Today, he is here to launch #Mission2026 and… pic.twitter.com/Wyq1X0zSyb
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) January 11, 2026
गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए तिरुवनंतपुरम पुलिस ने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक राजधानी के प्रमुख इलाकों में व्यापक यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं। कई अहम सड़कों पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी, और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को टो किया जाएगा। प्रशासन ने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों से समय से योजना बनाने की सलाह दी है।






