ख़बर का असर

Home » राजस्थान » कोटा में खाटू श्याम दर्शन गए परिवार के घर चोरी, एग्जॉस्ट के छेद में फंसा चोर, वीडियो वायरल

कोटा में खाटू श्याम दर्शन गए परिवार के घर चोरी, एग्जॉस्ट के छेद में फंसा चोर, वीडियो वायरल

Khatu Shyam

Khatu Shyam: कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में एक घर में चोरी की वारदात उस समय टल गई, जब चोरी के इरादे से घुस रहा युवक एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया। घटना 4 जनवरी की रात करीब 1 बजे की है। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों की मदद से आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। चोर करीब एक घंटे तक एग्जॉस्ट के छेद में फंसा रहा। इस पूरी घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया है।

अब जानें मामला…

पीड़ित सुभाष कुमार रावत ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ 3 जनवरी को खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए गए थे और 4 जनवरी की रात घर लौटे। जैसे ही उनकी पत्नी ने घर का मुख्य दरवाजा खोला और वे स्कूटी अंदर ले जा रहे थे, तभी स्कूटी की रोशनी में उन्होंने रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से आधा अंदर घुसे एक युवक को देखा। शोर मचाने पर आरोपी का साथी मौके से फरार हो गया, जबकि वह खुद छेद में फंस गया।

Khatu Shyam: एग्जॉस्ट के छेद में फंसा चोर

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों के अनुसार, पकड़े जाने के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और दावा किया कि उसके कई साथी आसपास मौजूद हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात करीब 12:20 बजे से घर के आसपास घूम रहा था और चोरी की कोशिश के दौरान एग्जॉस्ट के छेद में फंस गया।

पीड़ित के अनुसार, घटना की सूचना देने के लिए 100 और 112 नंबर पर कई बार कॉल किया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बाद पुलिस से संपर्क हो सका। रात करीब डेढ़ बजे बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक कार की चाबी बरामद की, जो RJ20 UB 3418 नंबर की कार की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है, जिस पर पुलिस का स्टिकर और सफेद पर्दे लगे हुए थे। पड़ोसी एडवोकेट अमन सिंह ने बताया कि यह कार पहले भी गली में संदिग्ध अवस्था में घूमती देखी गई थी, जिसकी शिकायत बोरखेड़ा थाने में की गई थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़े… यूपी पुलिस मुठभेड़ में घायल गौकश हाथ जोड़कर बोला- ‘ठेली लगा लूंगा, भूखा मर जाऊंगा, लेकिन गौकशी नहीं करूंगा’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल