Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद भोजपुरी स्टार और RJD नेता खेसारी लाल यादव फिर सुर्खियों में हैं। चुनाव में छोटी कुमारी से हारने के बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम लाइव आकर पवन सिंह पर अप्रत्यक्ष हमला किया और अपने राम मंदिर वाले बयान पर भी सफाई दी। खेसारी के तीखे बोलों ने एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री की अंदरूनी जंग को हवा दे दी है।
बीमारी, हार और जनता के प्रति आभार का जिक्र
लाइव में खेसारी ने बताया कि चुनाव के बाद से ही वह खांसी और बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। उन्होंने छपरा की जनता के सहयोग के लिए आभार जताया, लेकिन साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान उनके खिलाफ कई तरह की अफवाहें फैलाई गईं।
Khesari Lal Yadav: मंदिर अपनी जगह, शिक्षा-रोजगार भी जरूरी
खेसारी ने इस आरोप को खारिज किया कि वह राम मंदिर के विरोधी हैं। उन्होंने कहा “राम के बारे में आप क्या जानते हैं? एक पत्नी के साथ रहने वाला राम भक्त नहीं और जो दो-तीन शादियाँ करे वो भक्त?” उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य मंदिर का विरोध करना नहीं था, बल्कि यह कहना था कि मंदिर और सनातन अपनी जगह, पर शिक्षा-रोजगार भी उतने ही जरूरी हैं।
Khesari Lal Yadav: पवन सिंह पर साधा निशाना
बिना नाम लिए खेसारी ने पवन सिंह पर तंज कसा “कौन कितना चरित्रवान है, सबको पता है।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उनका बड़ा भाई कहने पर मजाक उड़ाया, लेकिन वे संबंधों की मर्यादा निभाते रहे। मैं खुला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा किस पर इशारा? लाइव के अंत में खेसारी ने तीखे अंदाज़ में कहा अगर मैं खुला तो कई लोगों को नंगा कर दूंगा। चुनाव हार के बाद खेसारी किसके खिलाफ बड़ा खुलासा करने की तैयारी में हैं, इस पर अब सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा है।
ये भी पढ़े… पाकिस्तानी पत्नी की पीएम मोदी से इंसाफ की गुहार, पति पर धोखे का आरोप







