Kishanganj news: भागलपुर किशनगंज जिले में निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए, जमीन परिमार्जन के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए की घूस मांगने वाले राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
Kishanganj news: निगरानी की टीम की छापेमारी
मंगलवार को निगरानी विभाग की सात सदस्यीय टीम ने प्रखंड कार्यालय क्षेत्र में अचानक छापेमारी की। इसी दौरान अभिषेक होटल के पास राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
Kishanganj news: शिकायत पर बनी कार्रवाई की नींव
यह कार्रवाई खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी की शिकायत पर की गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जमीन म्यूटेशन के नाम पर राजस्व कर्मचारी ने 2 लाख 50 हजार रुपए की अवैध मांग की। शिकायत मिलते ही विभाग ने गुप्त जांच शुरू की और आरोप सही पाए जाने पर ट्रैप प्लान तैयार किया।
भागने की कोशिश नाकाम
निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घूस लेते ही आरोपी राजदीप पासवान मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। उसके पास से नकद राशि भी बरामद की गई है।
डीएसपी का बयान
निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि शिकायत की जांच में मामला पूरी तरह सत्य पाया गया, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई।
KISHANGANJ RAID
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त रुख जारी रहेगा।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही प्रखंड कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, आज आरोपी राजस्व कर्मचारी को भागलपुर जिला न्यायिक कोर्ट में पेश किया गया है।
Reported by: शयामानंद सिह
Edited by: सौभाग्य श्रीवास्तव
यह भी पढ़ें: Nathnagar news: नाथनगर में तैयारी जोरो पर, 131 महिला गृह रक्षक सीख रही हैं जीवन रक्षक बचाव कौशल







