Kite festival accident: मकर संक्रांति का त्योहार बच्चों के लिए एक विशेष अवसर है। इस त्यौहार का उत्साह पूरे साल बना रहता है। इस त्योहार की खासियत पतंग उड़ाना और पतंग लूटना है। इसी खेल के दौरान रविवार शाम करीब 6:00 बजे, बल्ताना फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पतंग लूटते हुए दो नाबालिग बच्चों की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Kite festival accident: कौन थे ये नाबालिग बच्चे
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बच्चे शिवम (14 वर्ष) और आरुष कुमार (10 वर्ष) थे। दोनों बच्चे हरमिलाप नगर क्षेत्र में रहते थे। रविवार शाम पतंग लूटते समय वे रेलवे ट्रैक के बहुत करीब आ गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती पैसेंजर ट्रेन का उन्हें अंदाजा नहीं था और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

जिंदा लाश जैसी हो गई परिजनों की हालत
जांच में यह भी पता चला कि आरुष कुमार चौथी कक्षा का छात्र था, जबकि शिवम छठी कक्षा में पढ़ता था। शिवम के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, जबकि आरुष के पिता एक कोठी में केयरटेकर के रूप में कार्यरत हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
Written by- Adarsh kathane







