ख़बर का असर

Home » पंजाब » पंजाब के जीरकपुर में दर्दनाक हादसा, पतंग लूटते समय ट्रेन से कटकर दो मासूमों की मौत

पंजाब के जीरकपुर में दर्दनाक हादसा, पतंग लूटते समय ट्रेन से कटकर दो मासूमों की मौत

मकर संक्रांति के दिन पतंग लूटने के दौरान हरमिलाप नगर के पास रेलवे ट्रैक पर दो नाबालिग बच्चे तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।
त्योहार की खुशी मातम में बदली

Kite festival accident: मकर संक्रांति का त्योहार बच्चों के लिए एक विशेष अवसर है। इस त्यौहार का उत्साह पूरे साल बना रहता है। इस त्योहार की खासियत पतंग उड़ाना और पतंग लूटना है। इसी खेल के दौरान रविवार शाम करीब 6:00 बजे, बल्ताना फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पतंग लूटते हुए दो नाबालिग बच्चों की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Kite festival accident: त्योहार की खुशी मातम में बदली
त्योहार की खुशी मातम में बदली

Kite festival accident: कौन थे ये नाबालिग बच्चे

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक बच्चे शिवम (14 वर्ष) और आरुष कुमार (10 वर्ष) थे। दोनों बच्चे हरमिलाप नगर क्षेत्र में रहते थे। रविवार शाम पतंग लूटते समय वे रेलवे ट्रैक के बहुत करीब आ गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आती पैसेंजर ट्रेन का उन्हें अंदाजा नहीं था और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।

Kite festival accident: त्योहार की खुशी मातम में बदली
त्योहार की खुशी मातम में बदली

जिंदा लाश जैसी हो गई परिजनों की हालत

जांच में यह भी पता चला कि आरुष कुमार चौथी कक्षा का छात्र था, जबकि शिवम छठी कक्षा में पढ़ता था। शिवम के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, जबकि आरुष के पिता एक कोठी में केयरटेकर के रूप में कार्यरत हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

Written by- Adarsh kathane

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल