Home » स्पोर्ट्स » Kl rahul news: शुभमन गिल की जगह, केएल राहुल करेंगे वनडे में कप्तानी

Kl rahul news: शुभमन गिल की जगह, केएल राहुल करेंगे वनडे में कप्तानी

KL RAHUL

Kl rahul news: 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में खेले जाने वाले खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई ने जारी कर दी है, इंजर्ड कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस सीरीज से बाहर है। शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में वनडे की कप्तानी विकेटकीपर केएल राहुल करेंगे, केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके है। उन्होंने आखिरी बार 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही टीम की वनडे में कप्तानी की थी, राहुल की कप्तानी के आंकड़े काफी लोकप्रिय है, उन्होंने 12 वनडे में टीम की कप्तानी की है 8 मैचेस में भारत को जीत और 4 में हार मिली है।

Kl rahul news: फैंस का इंतजार अब खत्म: रोहित-विराट की 9 महीने बाद वापसी

रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब 9 महीने बाद भारत में इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएंगे, दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार फरवरी में घरेलू मैदान पर वनडे सीरीज खेली थी।

Kl rahul news: ऑस्ट्रेलिया दौरे से मिले फॉर्म को बरकरार रख पाएंगे रोहित-विराट?

हाल ही में हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (रन मशीन) का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा, पहला वनडे जो पर्थ में हुआ था, पहले वनडे में दोनों खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, रोहित मात्र 8 रन करके हेजलवुड का शिकार बने और दूसरी तरफ विराट जो अपना खाता भी न खोल सके, इस मैच के बाद मानो फैंस को उम्मीद टूट सी गई, लग रहा था कि इन दोनों का वनडे से संन्यास अब निश्चित है, लेकिन इस सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में रो-को ने फैंस का दिल जीत लिया, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 121 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को नाबाद रहकर जीत दिलाई, इस चेज में चैजमास्टर विराट कोहली ने भी 74 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली दोनों के बीच 168 रन की नाबाद साझेदारी हुई।

दो ICC खिताबों के बाद बढ़ा आत्मविश्वास: रोहित-विराट का विजयी मोमेंटम

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था, जहां रोहित ने शुरुआत में टीम को तेजी से रन बनाकर दिए, फिर विराट कोहली अंत तक क्रीज पर खड़े रहे, इस पूरे टूर्नामेंट में विराट ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन फाइनल में खेली गई पारी उनके और उनके फैंस के लिए एक यादगार पारी साबित हुई, 2024 के टी-20 फाइनल में विराट ने 76 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी, इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे, इस पारी के बदौलत भारत ने वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया। फाइनल में ही दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 से संन्यास ले लिया, कुछ दिनों बाद टेस्ट से भी, 2025 के चैंपियन ट्रॉफी में रोहित की टीम ब्लू ने न्यूजीलैंड को मात देकर लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया।

अपकमिंग वनडे सीरीज: दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत का स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवीन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह। साउथ अफ्रीका वनडे स्क्वॉड:
टेम्बा बावूमा (कप्तान), ऑटनिल, कार्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रिट्जकी, डिवाल्ड ब्रेविस, नांद्रें बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जॉर्जी, रूबीन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मारकरम, लूंगी इंगीदी, रायन रिकेलटन, सुब्रायन।

 

Written by: Adarsh kathane

 

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana’s Father Health: स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की तबीयत अचानक बिगड़ी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल