Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के थाना हैदराबाद क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब छितौनिया गांव में खेतों के बीच से गुजरने वाली कच्ची सड़क के किनारे बने एक गहरे गड्ढे से अधजला शव बरामद हुआ। सियाराम वर्मा के खेत के पास पड़े इस शव को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई।
शव को देखकर हत्या की आशंका
शव की हालत इतनी खराब थी कि शुरू में उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना हैदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल को सील किया और जांच शुरू कर दी। शव की स्थिति দেখে पुलिस को प्रारंभिक तौर पर अंदेशा हुआ कि हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाकर यहां फेंका गया।
Lakhimpur Kheri: कुछ ही घंटों में पुलिस ने की पहचान
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस ने शव की पहचान सुहेल पुत्र फारूक निवासी सरकारगढ़ के रूप में की, जो इन दिनों गोला की वीरेंद्र नगर कॉलोनी में रह रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक सुहेल नगरा सलेमपुर गांव में हुए एक पुराने हत्याकांड का नामजद आरोपी था।
रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी नमूने एकत्र किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह वारदात पूरी तरह से प्लानिंग के साथ की गई है और रंजिश में हत्या किए जाने की संभावना बेहद मजबूत है।
Lakhimpur Kheri: इलाके में फैला खौफ
अधजले शव की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण तरह-तरह की चर्चाओं में जुटे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि वह हर कोण से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… Meerut News: SIR फॉर्म के दबाव में BLO ने खाया जहर, सुपरवाइजर पर सस्पेंड करने की धमकी देने का आरोप







