Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम हुए दो भीषण सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। मोहम्मदी रोड पर जहाँ एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अलीगंज रोड पर दो कारों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा 1: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा
पहली हृदयविदारक घटना मोहम्मदी रोड पर महेशपुर के पास घटित हुई। यहाँ गोला के भारत भूषण कॉलोनी निवासी राजेश कुमार वर्मा (45) पुत्र गंगाराम अपनी बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में इस घटना के बाद से मातम छाया हुआ है।
Lakhimpur Kheri: हादसा 2: क्रेटा और इकोस्पोर्ट की भिड़ंत
दूसरी घटना अलीगंज रोड स्थित हरि चंद्र महाविद्यालय के पास हुई। यहाँ एक क्रेटा और इकोस्पोर्ट कार के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कारों के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का विवरण: अनुज वर्मा (30) पुत्र श्रीराम, निवासी ऊंची भूड़ (गोला) और दलजीत सिंह (53) पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी गोला।
वहीं दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे घायलों को बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) गोला में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, शुरुआती उपचार के बाद दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता
एक ही शाम को दो बड़े हादसों ने गोला क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मोहम्मदी और अलीगंज रोड पर बढ़ते हादसों को लेकर स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से भारी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। साथ ही फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी है।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी में ग्राम प्रधान की ‘रॉयल’ दबंगई, ग्राम विकास अधिकारी की कुर्सी पर जमाया कब्जा, वीडियो वायरल







