Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के भीरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ के इटकुटी गांव में मात्र उधारी न देने पर एक युवक इस कदर हैवान बन गया कि उसने न केवल किराने की दुकान को आग के हवाले कर दिया, बल्कि दुकानदार पर भी पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इस खौफनाक घटना में दुकानदार बुरी तरह झुलस गया है, जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना भीरा थाना क्षेत्र के गांव इटकुटी चौराहे की है। जानकारी के अनुसार, इटकुटी निवासी राजेश्वरी देवी, राजीव और रवि अपनी किराने की दुकान पर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि गांव का ही एक दबंग युवक दुकान पर सामान उधार लेने पहुंचा था। जब दुकानदार ने पुराना बकाया होने या उधारी देने से इनकार किया, तो आरोपी आगबबूला हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने पास में रखा पेट्रोल दुकानदार राजीव पर और दुकान के भीतर डालकर आग लगा दी।
Lakhimpur Kheri: दुकान हुई राख, दुकानदार की हालत गंभीर
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गई। इस दौरान राजीव आग की लपटों में बुरी तरह घिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे बिजुआ अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इस पूरी वारदात में पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ पीड़ित परिवार और झुलसा हुआ युवक चीख-चीख कर पेट्रोल डालकर जलाए जाने की बात कह रहा है, वहीं भीरा पुलिस के बयान ‘दोतरफे’ नजर आ रहे हैं। आरोप है कि भीरा पुलिस पीड़ित की बात सुनने के बजाय आरोपियों की जुबानी बोल रही है। पुलिस का कहना है कि पेट्रोल पहले से गिरा हुआ था और विवाद के दौरान आग लग गई, जबकि घटनास्थल के हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
इलाके में भारी तनाव
इस घटना के बाद से इटकुटी गांव और चौराहे पर भारी तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों में पुलिस के ढुलमुल रवैये को लेकर गहरा रोष है। पीड़ित परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस रसूखदार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है या फिर इस जघन्य अपराध की निष्पक्ष जांच होगी? अब देखना यह है कि लखीमपुर पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाते हैं या फिर ‘खाकी’ इसी तरह आरोपियों की ढाल बनी रहेगी।
Report By: संजय कुमार
ये भी पढ़े… SIR में बेटियों का नाम कटने से तिलमिलाई राजा भैया की पत्नी भानवी, CM योगी को पत्र लिख कर दी ये मांग…







