Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के लिए आज का दिन अत्यंत गौरवपूर्ण और हर्षोल्लास का संदेश लेकर आया है। प्रयागराज की पावन त्रिवेणी के तट पर संपन्न हुए विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम ‘महाकुंभ 2025’ में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, समर्पण और सेवा भावना की अमिट छाप छोड़ने वाले गोला क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) रमेश कुमार तिवारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सम्मान से नवाजा है। यह सम्मान प्रदेश के सर्वोच्च स्तर पर पुलिस अधिकारियों की कार्यक्षमता और उनके अटूट सेवा भाव की एक बड़ी स्वीकृति है।
महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था में पेश की मिसाल
प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और करोड़ों की भीड़ का प्रबंधन (Crowd Management) किसी चुनौती से कम नहीं था। इस ऐतिहासिक आयोजन में सीओ रमेश कुमार तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने भीषण ठंड और भारी भीड़ के बीच अपने दायित्वों का निर्वहन जिस कुशलता से किया, उसकी गूँज राजधानी लखनऊ तक पहुँची।
Lakhimpur Kheri: मुख्यमंत्री ने सराहा समर्पण और अनुशासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं महाकुंभ की अभूतपूर्व सफलता का श्रेय पुलिस बल के धैर्य, अनुशासन और अटूट परिश्रम को दिया है। मुख्यमंत्री ने सम्मान समारोह के दौरान सीओ रमेश कुमार तिवारी के योगदान को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों की मुस्तैदी के कारण ही देश-दुनिया से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने सुरक्षित और सुगम अमृत स्नान किया। सीएम योगी ने रमेश कुमार तिवारी को प्रशस्ति पत्र और सम्मान प्रदान करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।
सीओ रमेश कुमार तिवारी के उल्लेखनीय कार्य…
* कुशल भीड़ नियंत्रण: प्रमुख शाही स्नान पर्वों (मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी) पर लाखों की भीड़ को बिना किसी भगदड़ या अव्यवस्था के नियंत्रित करना।
* मित्र पुलिस की छवि: खोए हुए श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलाने और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की व्यक्तिगत रूप से सहायता कर मानवता की मिसाल पेश की।
* रणनीतिक सतर्कता: चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए सुरक्षा चक्र को अभेद्य बनाया, जिससे पूरे कुंभ मेले के दौरान शांति व्यवस्था कायम रही।
गोला क्षेत्र में जश्न का माहौल
जैसे ही यह खबर लखीमपुर खीरी पहुँची कि गोला के सीओ रमेश कुमार तिवारी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया है, पुलिस विभाग और आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। साथी अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने इसे पूरे जनपद का सम्मान बताया है। लोगों का कहना है कि सीओ तिवारी अपनी बेदाग छवि और त्वरित न्याय प्रणाली के लिए जाने जाते हैं, और अब मुख्यमंत्री के हाथों मिले इस सम्मान ने उनकी उपलब्धि में चार चाँद लगा दिए हैं। आपको बता दें कि यह सम्मान न केवल रमेश कुमार तिवारी की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह लखीमपुर खीरी पुलिस के प्रत्येक जवान और अधिकारी के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि संदेश देती है कि कठिन परिस्थितियों में किया गया ईमानदारी भरा कार्य सदैव सर्वोच्च स्तर पर सराहा जाता है। लखीमपुर खीरी पुलिस परिवार अपने इस जांबाज और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी की इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित है।
Report BY: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… यूपी पुलिस के इन 10 जांबाज़ों को मिला ‘मुख्यमंत्री वीरता पदक’, विभाग में खुशी की लहर







