Lakhimpur Kheri: लखीमपुर सदर तहसील सभागार में आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस समाधान दिवस में दूर-दराज क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे। डीएम एवं एसपी ने एक-एक फरियादी की बात धैर्यपूर्वक सुनी और शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करने तथा विधिक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
फील्ड विजिट के निर्देश
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी शिकायत पर कागजी खानापूर्ति स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने तहसील, राजस्व, पुलिस, विकास एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों से कहा कि
जनता की समस्या का निस्तारण मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देखकर किया जाए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। एसपी संकल्प शर्मा ने पुलिस संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों से कहा कि थानों में लंबित मामलों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Lakhimpur Kheri: जनता की समस्याएँ सबसे बड़ी प्राथमिकता
संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद, आवास, सामाजिक पेंशन, पुलिस कार्यवाही, शिकायतों के लंबित रहने, पट्टों एवं मूलभूत सुविधाओं से जुड़े अनेक मामले सामने आए। कई शिकायतों पर डीएम और एसपी ने मौके पर ही निर्णय लेकर नागरिकों को राहत पहुंचाई। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता को शासन-प्रशासन की ओर से त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान मिले। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पारदर्शिता के साथ कार्य करें और किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जबकि एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन जनसुनवाई में आने वाली हर समस्या पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करेगा।
Report By: संजय कुमार राठौर







