ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » शिक्षा व्यवस्था पर लखीमपुर में DM का कड़ा प्रहार, औचक निरीक्षण में खुल गई पोल…

शिक्षा व्यवस्था पर लखीमपुर में DM का कड़ा प्रहार, औचक निरीक्षण में खुल गई पोल…

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद की कमान संभाल रहीं जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एक बार फिर अपने सख्त तेवरों में नजर आईं। शिक्षा के स्तर को सुधारने और स्कूलों में पारदर्शिता लाने के संकल्प के साथ डीएम ने संविलियन विद्यालय सदर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी ने खुद छात्र उपस्थिति पंजिका (रजिस्टर) उठाकर बच्चों की गिनती शुरू कर दी। निरीक्षण के दौरान कागजों पर शिक्षा विभाग की बड़ी धोखाधड़ी उजागर हुई। रजिस्टर में कुल 109 छात्र उपस्थित दर्ज किए गए थे, लेकिन जब जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बच्चों की वास्तविक गणना की, तो संख्या मात्र 43 निकली। यानी कागजों पर 66 बच्चों की “फर्जी उपस्थिति” दर्ज कर सरकारी संसाधनों का बंदरबांट किया जा रहा था।

कड़ी कार्रवाई के निर्देश

इस गंभीर लापरवाही और धोखाधड़ी को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से संबंधित शिक्षामित्र पर कार्रवाई के आदेश जारी किए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य और सरकारी आंकड़ों के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने केवल उपस्थिति तक ही अपनी जांच सीमित नहीं रखी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन (MDM) की गुणवत्ता की गहन जांच के निर्देश दिए और बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देशित किया कि उन बच्चों का घर-घर जाकर सत्यापन कराया जाए जो रजिस्टर में तो दर्ज हैं लेकिन स्कूल नहीं आ रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि क्या यह केवल उपस्थिति का फर्जीवाड़ा है या इसके पीछे खाद्यान्न हड़पने का कोई बड़ा खेल।

Lakhimpur Kheri: मैलानी और बिजुआ में बरसे बदरा

जनपद के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है। मैलानी थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम होते-होते मैलानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बरसात हुई। इस बारिश से न केवल तापमान में गिरावट दर्ज की गई, बल्कि शाम के समय मौसम काफी सुहावना हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारिश से फसलों को भी लाभ होगा। दूसरी ओर, बिजुआ क्षेत्र में भी आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। हालांकि यहां मैलानी जैसी तेज बारिश नहीं हुई, लेकिन ठंडी हवाओं ने मौसम में बदलाव का संकेत दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में जिले के अन्य हिस्सों में भी छिटपुट वर्षा की संभावना बनी हुई है।

Report BY: संजय कुमार

ये भी पढ़े… ‘अजित पवार ही नहीं…’ भारत के इन बड़े नेताओं की गई विमान हादसे में जान, जानें कौन-कौन है शामिल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल