Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन–ढखेरवा मार्ग पर स्थित गोपाल जी लॉन के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब नशे में धुत एक युवक ने एक व्यक्ति पर गन्ना काटने वाले धारदार हथियार (बगौड़ी) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में राहगीर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया, जिसे नाजुक हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।
अचानक हुए हमले से मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के अनुसार, निघासन थाना क्षेत्र के पयागीपुर निवासी रामकरन (पुत्र भाई लाल) सड़क से गुजर रहे थे। तभी गोपाल जी लॉन के पास नशे की हालत में मौजूद एक युवक ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। आरोपी ने पास ही मौजूद गन्ना काटने वाली बगौड़ी उठाई और रामकरन पर वार कर दिया। हमले में रामकरन के शरीर पर गंभीर घाव आए और वे सड़क पर ही गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) निघासन पहुंचाया।
Lakhimpur Kheri: हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
CHC निघासन में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रामकरन की हालत को चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर कर दिया है। घायल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी घटना की सूचना मिलते ही निघासन पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अखिलेश (पुत्र राम खिलावन), निवासी थाना पढ़ुआ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी घटना के समय अत्यधिक नशे में था।
वहीं इस मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमला किस रंजिश में किया गया या केवल नशे की सनक में, इसकी विस्तृत जांच जारी है। घटना के बाद से क्षेत्र में असुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में अवैध ‘ट्रैक्टर मंडी’ का बोलबाला, परिवहन नियमों की उड़ रही धज्जियां







