Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के बेहजम कस्बे में अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था आम जनमानस के लिए जी का जंजाल बन गई है। यहाँ की मुख्य नीमगांव रोड इस समय पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में है, जिसके कारण आए दिन लगने वाले भीषण जाम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि जीवनदायिनी कही जाने वाली एम्बुलेंस भी घंटों इस जाम में फंसकर रह जाती हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।
20 मिनट तक तड़पता रहा मरीज
ताजा मामला आज उस समय देखने को मिला जब नीमगांव रोड से गुजर रहा एक भारी भरकम ओवरलोड ट्रक जाम का कारण बन गया। इसी दौरान एक एम्बुलेंस, जिसमें एक गंभीर मरीज सवार था, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के पास ही करीब 20 मिनट तक फंसी रही। सायरन बजता रहा, तीमारदार गुहार लगाते रहे, लेकिन सड़क के दोनों ओर बेतरतीब खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण के कारण एम्बुलेंस को रास्ता नहीं मिल सका। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और काफी मशक्कत के बाद जाम खुला, तब जाकर मरीज को अस्पताल ले जाया जा सका।
Lakhimpur Kheri: अतिक्रमण और ओवरलोड वाहन बने मुसीबत
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नीमगांव रोड पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान सड़क तक फैला रखा है। रही-सही कसर सड़क किनारे खड़े होने वाले अवैध वाहन पूरी कर देते हैं। जब इस संकरे रास्ते से भारी और ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं, तो यातायात पूरी तरह ठप हो जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पास में होने के कारण यहाँ एम्बुलेंस की आवाजाही निरंतर बनी रहती है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते यहाँ का ट्रैफिक सिस्टम भगवान भरोसे है। बेहजम कस्बे के व्यापारियों और राहगीरों में इस समस्या को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ हर रोज घंटों जाम लगता है। प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अगर एम्बुलेंस में किसी मरीज की जान चली जाती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? लोगों ने मांग की है कि नीमगांव रोड से अतिक्रमण हटाया जाए और भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए, ताकि आम लोगों और खासकर मरीजों को राहत मिल सके।
लेगों की ये है प्रमुख समस्याएँ…
भीषण अतिक्रमण: दुकानों के बाहर तक सामान फैला होने से सड़कें संकरी हो गई हैं।
ओवरलोड ट्रक: भारी वाहनों के प्रवेश से संकरी गलियों में लग रहा घंटों लंबा जाम।
अस्पताल के पास अव्यवस्था: CHC के पास ही जाम लगने से एम्बुलेंस सेवा प्रभावित।
प्रशासनिक लापरवाही: बार-बार की शिकायतों के बावजूद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का अभाव।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… सन्नाटे में चीखती सुरक्षा: लखीमपुर के धर्मपुर में दबंगई, ‘मिशन शक्ति’ के सुरक्षा चक्र में कहां रह गई चूक?







