Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप और ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत लखीमपुर खीरी पुलिस को न्यायालय में अपराधियों को सजा दिलाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की प्रभावी पैरवी और ठोस साक्ष्यों के आधार पर माननीय जनपद न्यायालय ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल छह अपराधियों को कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसमें 17 साल पुराने सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध का मामला भी शामिल है।
1. सामूहिक दुष्कर्म के चार दोषियों को 7-7 वर्ष का कारावास
जनपद में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। वर्ष 2009 में थाना कोतवाली सदर में दर्ज दुष्कर्म और अपहरण के एक मामले (मु0अ0सं0 2152/2009) में माननीय न्यायालय ASJ/FTC NEW खीरी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।
* दोषी: रामू, संतोष कुमार, संदीप और बेचेराम।
* सजा: न्यायालय ने चारों दोषियों को 07-07 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषियों पर क्रमशः 15,000 और मुख्य अभियुक्त रामू पर 25,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
* मुख्य भूमिका: इस सजा को सुनिश्चित कराने में लोक अभियोजक श्री संदीप मिश्रा और कोर्ट पैरोकार कांस्टेबल आजाद का विशेष योगदान रहा।
2. चोरी के आरोपी को 2 साल की जेल
वर्ष 2024 में थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की घटना (मु0अ0सं0 237/24) में भी पुलिस की त्वरित पैरवी रंग लाई है। माननीय न्यायालय JM-निघासन ने अभियुक्त महेन्द्र शर्मा उर्फ गुड्डू को चोरी का दोषी पाया।
* दोषी: महेन्द्र शर्मा उर्फ गुड्डू (निवासी: कमलापुर शिव कालोनी, सदर)।
* सजा: अभियुक्त को 02 वर्ष के साधारण कारावास और 5,000 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
* मुख्य भूमिका: लोक अभियोजक श्री चार्वाक आजाद और कोर्ट पैरोकार कांस्टेबल हरिओम की सक्रियता से यह सजा मुमकिन हो सकी।
3. अवैध शस्त्र रखने के मामले में सजा
तीसरा मामला थाना मितौली से संबंधित है, जहाँ वर्ष 2003 में अवैध शस्त्र बरामदगी (3/25 आर्म्स एक्ट) के आरोपी गिरिश को माननीय न्यायालय ACJM-1 खीरी ने सजा सुनाई।
* दोषी: गिरिश (निवासी: कानाखेड़ा, मितौली)।
* सजा: न्यायालय ने दोषी को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास और 500 रुपये अर्थदंड की सजा दी। इसमें लोक अभियोजक श्री अखिलेश प्रकाश और पैरोकार कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अपराधियों में हड़कंप, पुलिस की पैरवी की सराहना
लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के माध्यम से पुराने और जघन्य मामलों में पैरवी तेज कर सजा दिलाने के इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी खीरी के निर्देशन में पुलिस टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच न सके। इस कार्रवाई से जिले की कानून व्यवस्था और जनता के विश्वास को और मजबूती मिली है।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… गोला क्षेत्र में सड़क हादसों का ‘खूनी डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, कारों की भिड़ंत में दो घायल







