Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, मोहम्मदी–शाहजहांपुर मार्ग पर बरेचा गांव के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली कई वाहनों के लिए काल बन गई। ट्रॉली से टकराकर कार, ट्रक और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार, ट्रक और बाइक की हुई भीषण भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे खड़ी गन्ने की ट्रॉली से पहले एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रॉली पर लदा गन्ना सड़क पर बिखर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रक सड़क पर फैले गन्ने से फिसलकर ट्रॉली से टकरा गया और पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर मलबा फैल जाने से पीछे से आ रहे बाइक सवार भी दुर्घटना की चपेट में आ गए। बाइक सवारों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
Lakhimpur Kheri: सपा नेता जयकरन बाजपेई ने संभाली मोर्चा
हादसे के समय उसी मार्ग से गुजर रहे समाजवादी पार्टी के नेता जयकरन बाजपेई ने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कराया। उन्होंने बिना देरी किए घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मोहम्मदी पहुंचवाया। समय रहते इलाज मिलने से घायलों की जान बच सकी, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
अवैध रूप से खड़ी ट्रॉलियां बन रहीं जानलेवा
स्थानीय लोगों का कहना है कि चीनी मिल सत्र के दौरान सड़कों पर बिना रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेतों के खड़ी गन्ने की ट्रॉलियां आए दिन हादसों को न्योता दे रही हैं। बावजूद इसके, पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ रही है।
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी ट्रॉलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और रात्रि के समय रिफ्लेक्टर व चेतावनी बोर्ड अनिवार्य किए जाएं, ताकि इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।
Report By: Sanjay Kumar







