Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिव हॉस्पिटल और गैलेक्सी हॉस्पिटल की पोल खोल दी है। जांच के दौरान इन अस्पतालों में जो नजारा दिखा, वह न केवल हैरान करने वाला था बल्कि मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला था। विभाग की इस जांच में गंभीर अनियमितताएं और भारी लापरवाही उजागर हुई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि यहाँ मरीजों के जीवन के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा था।
जांच में खुले चौकाने वाले राज
स्वास्थ्य विभाग की टीम जब दोनों अस्पतालों में पहुँची, तो वहां की स्थिति देखकर अधिकारी दंग रह गए। जांच के दौरान अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद नहीं पाया गया। यहाँ तक कि महिला मरीजों के इलाज के लिए कोई महिला डॉक्टर भी तैनात नहीं थी, जो चिकित्सा नियमों का सीधा उल्लंघन है। अस्पताल प्रबंधन मौके पर संचालन से संबंधित कोई भी वैध अभिलेख या पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं करा सका। इससे इन अस्पतालों के अवैध रूप से संचालित होने की आशंका और भी गहरा गई है। ऑपरेशन थिएटर की स्थिति बेहद दयनीय पाई गई। न तो वहां प्रशिक्षित ओटी टेक्नीशियन थे और न ही आपातकालीन स्थिति के लिए आवश्यक जीवनरक्षक उपकरण।
Lakhimpur Kheri: अग्नि सुरक्षा और स्वच्छता मानकों को ताक पर रखा
इलाज के नाम पर मोटी कमाई करने वाले इन अस्पतालों में बुनियादी सुरक्षा व्यवस्था का भी अभाव देखने को मिला। अग्नि सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं मिले, जिससे किसी भी अनहोनी की स्थिति में बड़ी जनहानि का खतरा बना रहता है। अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल कचरे के प्रबंधन में भारी लापरवाही पाई गई, जो संक्रमण को सीधे तौर पर दावत दे रहा है। साफ-सफाई के मानकों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया था।
उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस प्रकार के असुरक्षित अस्पताल आम जनता के जीवन के लिए बड़ा खतरा हैं। जांच टीम ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए गए इन अस्पतालों के खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, ताकि क्षेत्र में अवैध और असुरक्षित तरीके से चल रहे अन्य अस्पतालों को कड़ा सबक मिल सके।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… कच्चा और खराब खाना परोसे जाने से महिलाओं की बिगड़ी तबीयत, खीरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मचा बवाल







