Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन के निर्देश पर विशेष मुहिम छेड़ी गई है। इसी क्रम में मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार लखीमपुर खीरी में “ऑपरेशन रक्षा” के तहत एक व्यापक जन जागरूकता और चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान मानव तस्करी की रोकथाम, पीड़ितों के रेस्क्यू और उनके पुनर्वास के उद्देश्य से 15 दिनों तक संचालित किया जा रहा है।
संयुक्त टीम ने स्पा सेंटरों में दी दबिश
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के कुशल संरक्षण में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत आने वाले विभिन्न संवेदनशील स्थानों जैसे स्पा सेंटरों, मसाज पार्लरों, होटलों, ढाबों और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व उपनिरीक्षक राम अवतार (प्रभारी एचटी/एसजेपीयू) ने किया। टीम में महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सवेश मौर्य, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, और महिला कांस्टेबल संध्या श्रीवास्तव शामिल रहीं। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं की ओर से सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री रामशरण और चाइल्ड लाइन प्रभारी श्रीमती अंजुम परवीन ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Lakhimpur Kheri: अवैध गतिविधियों पर सख्त चेतावनी
चेकिंग के दौरान टीम ने संचालकों के दस्तावेजों और वहां काम करने वाले कर्मचारियों के विवरण की जांच की। हालांकि, इस विशेष तलाशी अभियान के दौरान किसी भी स्थान पर कोई अवांछनीय या अवैध गतिविधि प्रकाश में नहीं आई।
इसके बावजूद, टीम ने स्पा सेंटर और होटल संचालकों को सख्त लहजे में हिदायत दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की शिकायत या अनैतिक देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधि पाई जाती है, तो संबंधित संचालकों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और उनके संस्थान को सील करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
टोल-फ्री नंबरों की जानकारी
अभियान के दौरान पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम ने आम जनमानस और प्रवासियों को मानव तस्करी के खतरों के प्रति जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि संदिग्ध परिस्थितियों में बच्चों या महिलाओं की मदद के लिए तत्काल सरकारी सहायता प्राप्त करें। इसके लिए टीम ने महत्वपूर्ण टोल-फ्री नंबरों जैसे:
* 112 (आपातकालीन सेवा)
* 1090 (विमेन पावर लाइन)
* 1098 (चाइल्ड हेल्प लाइन)

इन नंबरों की जानकारी साझा करते हुए नागरिकों से अपील की गई कि वे जागरूक प्रहरी बनें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें। लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह “ऑपरेशन रक्षा” जिले में अपराध नियंत्रण और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। विशेष रूप से स्पा सेंटरों और होटलों पर पुलिस की पैनी नजर होने से अनैतिक कार्यों में लिप्त तत्वों में हड़कंप की स्थिति है।
Report BY: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… UGC के नए नियमों के खिलाफ लखीमपुर खीरी में लामबंद हुआ ब्राह्मण समाज, PM के नाम DM को सौंपेंगे ज्ञापन







