Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में सिंगाही थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
गश्त के दौरान मिली बड़ी सफलता
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी सिंगाही के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 450 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (संख्या UP31 CE 8245) को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जरनैल सिंह (उम्र लगभग 51 वर्ष), पुत्र गुरमुख सिंह, निवासी ग्राम रननगर, थाना तिकुनिया, जनपद खीरी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय था और स्मैक की खेप को खपाने की फिराक में था।
Lakhimpur Kheri: एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
इस मामले में थाना सिंगाही पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जनपद में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती थानों को विशेष रूप से अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि पड़ोसी जिलों व राज्यों से होने वाली नशा तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
Report By: Sanjay Kumar







