ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » हिंदुओं को एक करने के उद्देश्य से मोहम्मदी में भव्य ‘हिंदू सम्मेलन’ की तैयारी शुरू

हिंदुओं को एक करने के उद्देश्य से मोहम्मदी में भव्य ‘हिंदू सम्मेलन’ की तैयारी शुरू

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद की मोहम्मदी तहसील स्थित तांत्रिक शिवमठ छोटी देवी मंदिर में आगामी 23 जनवरी 2026, बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक विशाल ‘हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन होने जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम की सफलता और तैयारी हेतु मंदिर परिसर में आर्य समाज के मंत्री अतुल रस्तोगी द्वारा वैदिक रीति-रिवाज से यज्ञ संपन्न कराकर भूमि पूजन किया गया।

यज्ञ और भजनों से भक्तिमय हुआ वातावरण

हिंदू सम्मेलन की सफलता के लिए आयोजित इस यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री संतोष मेहरोत्रा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुमलता मेहरोत्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान श्री शोभित मेहरोत्रा ने यज्ञ के नियमों का पालन कराया, वहीं डॉ. रमा शंकर गुप्ता ने भक्तिमय भजन सुनाकर पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

Lakhimpur Kheri: एक ही ईश्वर, अद्वितीय सत्ता

भूमि पूजन के उपरांत आर्य समाज के मंत्री अतुल रस्तोगी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हिंदू समाज की एकता पर बल दिया। उन्होंने एकात्मता मंत्र का पाठ करते हुए कहा कि चाहे हम ईश्वर को इंद्र, यम, ब्रह्म, शिव, विष्णु, बुद्ध, अर्हन् या सत्-श्री-अकाल कहें, वह जगत का स्वामी एक ही और अद्वितीय है। उन्होंने आह्वान किया कि 23 जनवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समस्त हिंदू समाज को एकजुट करना और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोना है। इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें आर्य समाज के कोषाध्यक्ष रामलाल गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. अनुराग गुप्ता, मनोज गुप्ता, हरिओम गुप्ता, कुंदन रस्तोगी, नवीन रस्तोगी, सूरज गुप्ता, आशुतोष गुप्ता (एडवोकेट), विवेक गुप्ता, रामआसरे राठौर, अम्बरीष मिश्रा, पुजारी पं. रामगोपाल मिश्रा, मौनी बाबा, अमित मेहरोत्रा, रामपाल शर्मा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु और कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से इस सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ताकि हिंदू एकता का संदेश जन-जन तक पहुँच सके।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… ‘ना मांस, ना कसाई…’ बलिया की वो नगरी जहां मुसलमान सात पीढ़ियों से जी रहे सनातनी जीवन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल