Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद में नेशनल हाईवे-730 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जसवंतनगर के पास का है, जहां एक अनियंत्रित निजी बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए रौंद दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
जसवंतनगर के पास हुआ भीषण हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार नेशनल हाईवे-730 से गुजर रहे थे, तभी जसवंतनगर के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर काफी दूर तक घिसटते चले गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि बस की गति बहुत अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था।
Lakhimpur Kheri: हादसे को अंजाम देकर चालक हुआ फरार
आमतौर पर सड़क हादसों के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकलते हैं, लेकिन इस मामले में बस चालक मानवता को ताक पर रखकर बस समेत मौके से फरार होने में सफल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बस के हुलिए और दिशा के बारे में जानकारी दी है, जिसके आधार पर आसपास के थानों और पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई और घायलों की स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और फरार बस की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
Lakhimpur Kheri: बढ़ते हादसों से जनता में आक्रोश
खमरिया क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि एनएच-730 पर निजी बसों और डग्गामार वाहनों की रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं है। जसवंतनगर जैसे आबादी वाले क्षेत्रों के पास भी ये वाहन चालक धीमी गति नहीं करते, जिसके कारण आए दिन मासूम लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से हाईवे पर गश्त बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने की मांग की है।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… तिकुनियां में गरजे राकेश टिकैत बोले- ‘किसानों को तोड़ने की हो रही साजिश’







