Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक ओर भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना रही है, वहीं लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मचारी सरकार के दावों को पलीता लगा रहे हैं। मामला गोकन पावर हाउस से जुड़ा है, जहां एक बेसहारा बुजुर्ग महिला बिजली का बिल जमा करने के बावजूद अंधेरे में रहने को मजबूर है और अब न्याय के लिए सरकार से गुहार लगा रही है।
बिल भरा, फिर भी मोमबत्ती के सहारे कट रही रातें
पीड़ित बुजुर्ग महिला का आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पहले बिल बकाया होने की बात कहकर उनका कनेक्शन काट दिया था। किसी तरह पैसों का इंतजाम कर महिला ने अपने बिजली बिल का पूर्ण भुगतान कर दिया। लेकिन रसीद हाथ में होने के बावजूद विभागीय कर्मचारियों की संवेदनहीनता खत्म नहीं हुई। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि अब कनेक्शन जोड़ने के बदले उनसे 1000 रुपये की अवैध सुविधा शुल्क (रिश्वत) मांगी जा रही है।
Lakhimpur Kheri: मुख्यमंत्री जी न्याय कीजिए
सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बिल की रसीदें दिखाकर रोते हुए सरकार से मदद की अपील कर रही है। महिला ने बताया कि उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं हैं, जिसके कारण वह कई दिनों से मोमबत्ती जलाकर रात गुजार रही है। वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन गोकन पावर हाउस के कर्मचारी टस से मस नहीं हो रहे हैं।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता ‘रोशन उत्तर प्रदेश’
सरकार हर घर को रोशन करने का संकल्प दोहरा रही है, लेकिन गोकन पावर हाउस के कर्मचारियों की यह हरकत सीधे तौर पर गरीब का शोषण है। रसीद होने के बाद भी कनेक्शन न जोड़ना और रिश्वत की मांग करना विभाग की छवि पर बड़ा दाग है। मुख्य बिंदु…
* पावर हाउस: गोकन, तहसील मोहम्मदी।
* शिकायत: बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन बहाल नहीं किया गया।
* भ्रष्टाचार का आरोप: कनेक्शन जोड़ने के नाम पर 1000 रुपये की मांग।
* वर्तमान स्थिति: बुजुर्ग महिला मोमबत्ती के सहारे अंधेरे में रहने को मजबूर।
नोट: बुजुर्ग महिला का सरकार से गुहार लगाता यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल है। हालांकि, ‘खबर इंडिया’ इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन महिला के आंसू और उसके हाथ में मौजूद सरकारी रसीदें प्रशासन से जवाब मांग रही हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्या लखीमपुर खीरी का विद्युत विभाग इन भ्रष्ट कर्मचारियों पर नकेल कसता है और क्या उस बेसहारा बुजुर्ग महिला के घर की बिजली फिर से बहाल हो पाती है।
Report By: Sanjay Kumar
ये भी पढ़े… संगठित अपराध पर कड़ा प्रहार, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित महिला तस्कर को पलिया पुलिस ने दबोचा







