Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान क्षेत्र में सोमवार सुबह एक नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस संवेदनशील मामले में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है।
अब पढ़े क्या था मामला?
ये घटना थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता सोमवार की सुबह अपनी सहेली के साथ साइकिल से लखीमपुर–बेहजम मार्ग स्थित कोचिंग सेंटर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में तीन बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और छात्रा को रोक लिया। आरोप है कि बदमाशों ने जबरन छात्रा को पास के गन्ने के खेत में खींच लिया, जहां दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पीड़िता की तहरीर के आधार पर एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों समेत कुल तीन लोगों के खिलाफ पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामले की विधिक जांच शुरू की गई।
Lakhimpur Kheri: एसपी का बड़ा ऐक्शन
हालांकि घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद फरधान पुलिस न तो आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकी और न ही उनकी स्पष्ट पहचान कर पाई। इस पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने तत्काल प्रभाव से थाना फरधान के प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी, लीलाकुआं चौकी इंचार्ज संदीप यादव और बीट इंचार्ज सिपाही रामबली यादव को निलंबित कर दिया।
फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस पूरे मामले में थाना स्तर पर लापरवाही सामने आने पर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Report By: संजय कुमार राठौर
ये भी पढ़े… जुगल किशोर के भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने पर खीरी में जश्न का माहौल







