ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » लखीमपुर में शिक्षा के मंदिर में ‘मधुशाला’! नशे में धुत हेडमास्टर ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी, ‘खबर इंडिया’ पर सुबक पड़ा पीड़ित

लखीमपुर में शिक्षा के मंदिर में ‘मधुशाला’! नशे में धुत हेडमास्टर ने ग्रामीण को दी जान से मारने की धमकी, ‘खबर इंडिया’ पर सुबक पड़ा पीड़ित

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद से एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग की शुचिता और मासूम बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिजौली खानपुर में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर का सरेआम शराब के नशे में धुत होकर गुंडागर्दी करने का मामला प्रकाश में आया है। खबर इंडिया के ब्यूरो चीफ संजय कुमार राठौर ने इस पूरी घटना को प्रमुखता से अपने कैमरे में कैद किया है, जिसमें पीड़ित ने कैमरे के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए अपना दुखड़ा रोया है।

कैमरे के सामने फूटा पीड़ित का दर्द

खबर इंडिया की टीम जब गांव बिजौली खानपुर पहुंची, तो वहां का मंजर शिक्षा विभाग की बदहाली बयां कर रहा था। पीड़ित राजेश कुमार ने ब्यूरो चीफ संजय कुमार राठौर के कैमरे के सामने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि किस तरह एक शिक्षक, जिसे समाज ‘गुरु’ का दर्जा देता है, वह शराब के नशे में चूर होकर उनके दरवाजे पर मौत की धमकी देने पहुंच गया। पीड़ित राजेश ने रुआंसे गले से बताया कि हेडमास्टर सुनील कुमार शराब के नशे में इस कदर अंधा हो चुका था कि उसे न तो अपनी मर्यादा का ख्याल रहा और न ही कानून का डर। उसने बिना किसी उकसावे के भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जब विरोध किया गया, तो सरेआम जान से मारने की धमकी दी।

Lakhimpur Kheri: शिक्षा के मंदिर में ‘मधुशाला’ का प्रभाव

प्राप्त विवरण के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय बिजौली खानपुर में तैनात हेडमास्टर सुनील कुमार पर ग्रामीणों ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शिक्षक अक्सर स्कूल समय के दौरान ही शराब का सेवन करता है, जिससे स्कूल का अनुशासन और बच्चों का भविष्य पूरी तरह चौपट हो रहा है। यह घटना 28 जनवरी 2026 की सुबह लगभग 11 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हेडमास्टर सुनील कुमार शराब के नशे में पूरी तरह बदहवास होकर अपने पद की गरिमा भूल गया था। वह नशे की हालत में झूमते हुए गांव की गलियों में घूम रहा था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

वायरल वीडियो और ‘खबर इंडिया’ की पड़ताल

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह एक जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति नशे में झूमते हुए समाज के सामने एक विकृत चेहरा पेश कर रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि जैसे ही पुलिस के आने की आहट हुई, नशे में धुत होने के बावजूद आरोपी हेडमास्टर शातिर तरीके से वहां से भाग निकला। खबर इंडिया ने मौके पर पहुंचकर उन चश्मदीदों से भी बात की जिन्होंने इस पूरे हंगामे को अपनी आंखों से देखा। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि किसान संगठनों को भी आक्रोशित कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन (नगर अध्यक्ष, कस्बा मोहम्मदी-खीरी) के पदाधिकारियों ने खबर इंडिया के माध्यम से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी शिक्षक के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर उसे बर्खास्त नहीं किया गया, तो संगठन सड़कों पर उतरने को मजबूर होगा।

Lakhimpur Kheri: ये है मुख्य मांगें… 

* कठोर कानूनी कार्रवाई: आरोपी सुनील कुमार के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए।
* विभागीय बर्खास्तगी: बेसिक शिक्षा विभाग (BSA) द्वारा आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए।
* निगरानी तंत्र: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के औचक निरीक्षण और उनके आचरण की समय-समय पर जांच सुनिश्चित की जाए।

वर्तमान में, मोहम्मदी पुलिस ने पीड़ित राजेश कुमार की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। खबर इंडिया इस खबर पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और शिक्षा के मंदिर की पवित्रता बहाल हो सके।

ये भी पढ़े… धौरहरा में दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग ने लगाई फांसी, पुलिस की लापरवाही से भड़के लोग

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल