Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद अंतर्गत गोला गोकर्णनाथ में आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया। गोला डिपो की एक अनियंत्रित रोडवेज बस का अचानक स्टीयरिंग फेल हो गया, जिससे बस सीधे दुकानों और राहगीरों की ओर बढ़ने लगी। हालांकि, बस चालक की त्वरित सूझबूझ और सूझ-बूझ भरी ड्राइविंग के कारण एक हृदय विदारक घटना टल गई और बस में सवार दर्जनों यात्रियों सहित सड़क पर मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।
सदर चौराहे पर मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोला डिपो की रोडवेज बस रोजाना की भांति गोला से शाहजहांपुर के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस शहर के व्यस्ततम सदर चौराहा पर पहुँची, अचानक उसका स्टीयरिंग सिस्टम फेल हो गया। स्टीयरिंग फेल होते ही बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी। उस वक्त चौराहे पर काफी चहल-पहल थी और मोहम्मदी रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर दुकानों के बाहर ग्राहकों और राहगीरों की भारी भीड़ मौजूद थी। बस के अनियंत्रित होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की गति मध्यम थी, लेकिन स्टीयरिंग काम न करने के कारण वह सीधे दुकानों में घुसने वाली थी। रोडवेज बस ड्राइवर की सूझबूझ ने यहाँ कमाल कर दिखाया। ड्राइवर ने घबराने के बजाय अपनी तत्परता दिखाई और बस को नियंत्रित करने के लिए गियर और हैंडब्रेक का सही तालमेल बिठाया। ड्राइवर ने बस को बड़ी कुशलता से मोहम्मदी रोड की ओर मोड़ते हुए एक खाली स्थान पर रोकने का प्रयास किया, जिससे फुटपाथ पर खड़े लोग और दुकानदार सुरक्षित रहे।
Lakhimpur Kheri: मोहम्मदी रोड पर लगा लंबा जाम
हादसे के दौरान अनियंत्रित बस बीच सड़क पर आकर रुक गई, जिसके चलते मोहम्मदी रोड पर लंबी जाम की स्थिति पैदा हो गई। व्यस्त समय होने के कारण देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे। बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन की मदद ली जा रही है ताकि यातायात को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे मौत सामने खड़ी हो, लेकिन चालक ने जिस तरह से बस को संभाला, वह काबिले तारीफ है। सदर चौराहे के दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि अगर बस अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसती, तो भारी जन-धन की हानि हो सकती थी।
परिवहन विभाग के रखरखाव पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) की बसों के रखरखाव पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोला डिपो की कई बसें खस्ताहाल स्थिति में सड़कों पर दौड़ रही हैं, जिससे आए दिन तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों की जान जोखिम में रहती है। लोगों ने मांग की है कि रोडवेज बसों की समय-समय पर फिटनेस जांच सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसे खतरों से बचा जा सके। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस के माध्यम से उनके गंतव्य (शाहजहांपुर) के लिए रवाना करने की व्यवस्था की जा रही है।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… सहारनपुर में ‘द ग्रेट चमार’ का बोर्ड लगाने को लेकर ठाकुरों के युवकों ने क्यों किया विरोध?







