ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में 1.42 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य, विधायक ने नवजातों को पिलाई पोलियो की दवा

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर में 1.42 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य, विधायक ने नवजातों को पिलाई पोलियो की दवा

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के राष्ट्रीय अभियान को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विशेष टीकाकरण अभियान ‘टीकोत्सव’ की शुरुआत कर दी गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के युवा और सक्रिय विधायक योगेश वर्मा (सदर) ने जिला महिला चिकित्सालय में फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर सामूहिक टीकाकरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।

डबल इंजन सरकार से मजबूत हुआ स्वास्थ्य तंत्र

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप तेज़, प्रभावी और सुलभ सेवाएँ उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान न सिर्फ बच्चों को 14 खतरनाक बीमारियों से सुरक्षा देता है, बल्कि यह देश के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की मजबूती का भी प्रमाण है।

Lakhimpur Kheri: 1.42 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के अनुसार दिसंबर माह में चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत 1,42,000 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान लगाए जाने वाले टीके 30,894 ओपीवी, 35,796 पेंटावेलेन्ट, 29,782 एमआर-1 और 46,348 एमआर-2 जिले में कुल 614 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए हैं और वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने पर जोर

विधायक ने बताया कि आयुष्मान भारत मिशन से लेकर गांव-गांव स्थापित हो रहे आयुष्मान स्वास्थ्य एवं आरोग्य मंदिरों तक, पिछले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीण समुदाय को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ सुलभ हो रही हैं। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार लगातार जमीन पर काम कर रही है। टीकोत्सव जैसे अभियान इसी दिशा में बड़ा कदम हैं।

Lakhimpur Kheri: ठंड में मरीजों के लिए संवेदनशील पहल

जिला महिला चिकित्सालय में ठंड बढ़ने के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों की परेशानी को देखते हुए प्रभारी सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह के अनुरोध पर विधायक ने तुरंत 50 कंबल उपलब्ध कराए। साथ ही 50 गद्दे शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए यह जनप्रतिनिधि की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई को दर्शाता है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की उपस्थिति

टीकोत्सव के शुभारंभ में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह, यूनिसेफ से मुकेश चौहान, यूपीटीएसयू के डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डीआईओ डॉ. रवि सिंह,  डीपीएम अनिल यादव और जिला स्वास्थ्य टीम एवं एएनएम। प्रभारी सीएमएस ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मातृ मृत्यु दर कम करने और बच्चों को जीवन-रक्षक सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Report By: संजय कुमार राठौर   

ये भी पढ़े… Amethi News: महिला ने मौलाना की कर दी पिटाई, बोली- ‘जुर्म कबूल कर, वरना मार डालूंगी’, मौलाना की ‘हाय अल्लाह’ चीखें वायरल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल