Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के निघासन ब्लॉक में सरकारी सिस्टम को मजाक बनाने का एक ताजा मामला सामने आया है। यहाँ एक ग्राम प्रधान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरी धौंस के साथ ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की सरकारी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे जनप्रतिनिधि सरकारी मर्यादाओं को दरकिनार कर प्रशासनिक तंत्र पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं।
VDO की गैरमौजूदगी में बने ‘अधिकारी’
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला निघासन ब्लॉक के ग्राम पंचायत रायपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी का कार्यालय खुला हुआ है, लेकिन अधिकारी अपनी सीट पर मौजूद नहीं हैं। इसी का फायदा उठाते हुए रायपुर के ग्राम प्रधान महोदय ने न केवल अधिकारी के कक्ष में प्रवेश किया, बल्कि उनकी मुख्य कुर्सी पर बैठकर ‘मौज’ फरमाने लगे। वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने प्रधान जी की इस ‘रॉयल’ दबंगई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब प्रशासनिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है।
Lakhimpur Kheri: नियमों की उड़ाई धज्जियां
सरकारी नियमों के मुताबिक, किसी भी सरकारी अधिकारी की कुर्सी पर कोई अन्य व्यक्ति या जनप्रतिनिधि नहीं बैठ सकता। ग्राम प्रधान एक सम्मानित पद है, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं कि वे कार्यालय के भीतर प्रशासनिक अधिकारी की जगह ले लें। यह घटना सीधे तौर पर सरकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और कर्मचारियों के बीच अनुशासनहीनता का संदेश दे रही है।
प्रशासनिक चुप्पी पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि आखिर किसकी शह पर प्रधान जी ने यह हिम्मत जुटाई? क्या ब्लॉक के उच्च अधिकारियों को इसकी भनक नहीं है? ग्रामीणों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि ही नियमों को तोड़ेंगे, तो आम जनता से अनुशासन की उम्मीद कैसे की जा सकती है। अब देखना यह है कि निघासन ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (BDO) और जिला विकास अधिकारी (DDO) इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… ब्लैक आउट के दौरान खीरी में व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता, तहसील मार्केट में लाइटें बंद कर दिया समर्थन







