ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » मोहम्मदी के मेहदीबाग में गूंजा वॉलीबॉल का रोमांच, पीलीभीत ने जीता हिंद वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब, रात 1 बजे तक डटे रहे दर्शक

मोहम्मदी के मेहदीबाग में गूंजा वॉलीबॉल का रोमांच, पीलीभीत ने जीता हिंद वॉलीबॉल टूर्नामेंट का खिताब, रात 1 बजे तक डटे रहे दर्शक

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी स्थित मेहदीबाग मैदान में खेल भावना और रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिला। हिंद वॉलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय ‘डे-नाइट’ वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल समापन देर रात हुआ। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पूरनपुर (जनपद पीलीभीत) की टीम ने अपने शानदार खेल के दम पर फाइनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कड़ाके की ठंड और देर रात का समय होने के बावजूद हजारों की संख्या में खेल प्रेमी मैदान में डटे रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

भव्य उद्घाटन और अतिथियों का स्वागत

टूर्नामेंट का आगाज सुबह 10:00 बजे बेहद गरिमामयी ढंग से हुआ। मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, क्लब के अध्यक्ष हसन नकवी एडवोकेट, सभासद सुशील वर्मा और नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। क्लब के अध्यक्ष हसन नकवी ने आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Lakhimpur Kheri: दिग्गजों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मान

मैच के विभिन्न चरणों में क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई ने मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी बरबर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, प्रद्युम्न मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, शुभम सिंह और न्यू एनटीआई स्कूल के प्रबंधक शाहनवाज खान ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

रोमांचक फाइनल और पुरस्कार वितरण

जैसे-जैसे सूरज ढला, दूधिया रोशनी में वॉलीबॉल का रोमांच बढ़ता गया। फाइनल मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जो रात के 1 बजे जाकर समाप्त हुआ। पूरनपुर (पीलीभीत) की टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। समापन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, अतुल बाजपेई और क्लब अध्यक्ष हसन नकवी ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तानों को ट्रॉफी व पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को 7,500 रुपये की नकद धनराशि और शानदार ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को 5,100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Lakhimpur Kheri: वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान और विशेष सहयोग

इस आयोजन की खास बात यह रही कि क्लब के अध्यक्ष हसन नकवी ने मोहम्मदी क्षेत्र के सभी वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ियों को मंच पर बुलाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं, समाजसेवी जमाल मंसूरी ने खेल प्रेम की मिसाल पेश करते हुए सभी खिलाड़ियों और क्लब के पदाधिकारियों को एक-एक लोरी (पुरस्कार स्वरूप उपहार) प्रदान की।

इनका रहा विशेष योगदान

टूर्नामेंट को सफल बनाने में हिंद वॉलीबॉल क्लब के सदस्यों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने दिन-रात एक कर दिया। आयोजन में मुख्य रूप से मोहम्मद शोएब, तस्लीम खान, सच्चिदानंद दीक्षित, गुच्छन खान, नूरू कुरैशी, सभासद रसीद मंसूरी, फाजिल खान, अमन पांडे, मोहम्मद रिजवान खान, फिरासत खान, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, मोहम्मद शमीम खान, तौसीफ खान, अजहर हुसैन और तबरेज खान सहित समस्त खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा।

Report BY: संजय कुमार

ये भी पढ़े… मौलाना इसहाक़ गोरा का बड़ा खुलासा बोले- ‘तलाक़शुदा और बेवा महिलाओं के प्रति समाज का रवैया शर्मनाक’!

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल