ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » योगी सरकार के ‘टीबी मुक्त यूपी मिशन’ की लखीमपुर में बड़ी पहल, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सघन जांच

योगी सरकार के ‘टीबी मुक्त यूपी मिशन’ की लखीमपुर में बड़ी पहल, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों की सघन जांच

Yogi government

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के टीबी मुक्त भारत अभियान को धरातल पर उतारने के लिए जनपद लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम द्वारा सलेमपुर कोन स्थित वृद्धाश्रम में एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के उन बुजुर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था, जो उम्र और शारीरिक कमजोरी के कारण अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थ रहते हैं।

बुजुर्गों की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर

जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार रावत ने बताया कि वृद्धावस्था में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाने के कारण टीबी जैसे संक्रामक रोगों का खतरा अधिक रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिकता के आधार पर जनपद के वृद्धाश्रमों में विशेष जांच अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि ओयल स्थित वृद्धाश्रम में सफल शिविर के आयोजन के बाद सलेमपुर कोन वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की गहन जांच की गई। इस दौरान प्रत्येक बुजुर्ग से संवाद कर उनके स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों की बारीकी से जांच की गई।

Lakhimpur Kheri: आधुनिक तकनीक से हुई जांच

स्वास्थ्य शिविर में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों का उपयोग किया गया ताकि मौके पर ही सटीक जांच संभव हो सके।

डिजिटल एक्स-रे: शिविर के दौरान कुल 88 बुजुर्गों का डिजिटल एक्स-रे किया गया, जिससे फेफड़ों की स्थिति का तुरंत आकलन किया जा सके।

बलगम जांच: टीबी के प्रारंभिक लक्षण पाए जाने वाले 5 बुजुर्गों के बलगम के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

टीबी मरीजों को मिलेगा निशुल्क इलाज

डॉ. प्रमोद कुमार रावत ने बताया कि यदि किसी बुजुर्ग में टीबी की पुष्टि होती है तो उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार द्वारा टीबी का इलाज पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार अवधि में हर माह पोषण सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित रूप से मरीजों की मॉनिटरिंग भी करेगी।

शिविर के दौरान जिला क्षय रोग विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय रही। मौके पर डिप्टी डीटीओ नवीन गुप्ता, टीबी अस्पताल के वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। टीम ने बुजुर्गों को टीबी के लक्षण, बचाव और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया।

Report By: संजय कुमार राठौर

ये भी पढ़े… खीरी में बेखौफ चोरों ने दी पुलिस को चुनौती, गुलरिया में वोडाफोन टावर का ताला तोड़कर हजारों की नई केबल की चोरी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल