ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » लियोनेल मेसी ने अनंत अंबानी के वंतारा का किया दौरा, भारतीय परंपरा और वन्यजीव संरक्षण से हुए प्रभावित

लियोनेल मेसी ने अनंत अंबानी के वंतारा का किया दौरा, भारतीय परंपरा और वन्यजीव संरक्षण से हुए प्रभावित

दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वंतारा का विशेष दौरा किया। वंतारा एक आधुनिक वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है, जहां प्रकृति और जीवों के प्रति सम्मान को सनातन परंपरा के अनुरूप महत्व दिया जाता है। दौरे के अंत में मेसी ने नारियल अर्पण और मटका फोड़ जैसी पारंपरिक रस्मों में हिस्सा लिया। समारोह शांति और कल्याण के मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। मेसी अपनी ‘लियो मेसी फाउंडेशन’ के जरिए पहले से ही सामाजिक और मानवीय कार्यों से जुड़े हैं।

Leonel messi: दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वंतारा का विशेष दौरा किया। वंतारा एक आधुनिक वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है, जहां प्रकृति और जीवों के प्रति सम्मान को सनातन परंपरा के अनुरूप महत्व दिया जाता है। मेसी की यात्रा के दौरान इस सांस्कृतिक भावना की झलक साफ तौर पर देखने को मिली। मेसी ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों में भाग लिया, वन्यजीवों को करीब से देखा और देखभाल करने वाली टीम तथा संरक्षण विशेषज्ञों से बातचीत की। इस दौरान उनकी सादगी और मानवीय संवेदनाएं भी सामने आईं। यह दौरा अनंत अंबानी के साथ उनकी गहरी मित्रता और वन्यजीव संरक्षण के प्रति साझा सोच को भी दर्शाता है।

पारंपरिक अंदाज में हुआ मेसी का स्वागत

लियोनेल मेसी अपने इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वंतारा पहुंचे। यहां उनका स्वागत पारंपरिक भारतीय तरीके से किया गया। लोक संगीत की धुनों के बीच फूलों की वर्षा हुई और आरती की गई। मेसी ने मंदिर में महा आरती में भी हिस्सा लिया, जिसमें अंबे माता पूजा, गणेश पूजा, हनुमान पूजा और शिव अभिषेक शामिल थे। उन्होंने विश्व शांति और एकता की कामना की।

Leonel messi: संरक्षण क्षेत्र देखकर मेसी रह गए हैरान

स्वागत के बाद मेसी ने वंतारा के विशाल संरक्षण क्षेत्र का दौरा किया। यहां दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से बचाए गए शेर, बाघ, तेंदुए, हाथी, शाकाहारी जीव, सरीसृप और अनाथ जानवर रखे गए हैं। उन्होंने हरित ऊर्जा परिसर और दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी परिसर का भी अवलोकन किया। इस पूरे प्रोजेक्ट के आकार और सोच ने उन्हें खासा प्रभावित किया।

Leonel messi: जानवरों के बीच दिखा मेसी का अपनापन

दौरे के दौरान मेसी शेर, बाघ, तेंदुए और अन्य लुप्तप्राय प्रजातियों के देखभाल केंद्र में नजर आए। जानवरों के साथ उनका सहज व्यवहार देखने लायक था। इसके बाद उन्होंने शाकाहारी पशु केंद्र और सरीसृप केंद्र का दौरा किया, जहां जानवरों को आधुनिक पशु चिकित्सा, पोषण और व्यवहार प्रशिक्षण दिया जाता है। मेसी ने वंतारा के बहु-विशेषज्ञ वन्यजीव अस्पताल को भी देखा, जहां रियल-टाइम जांच और सर्जरी की जा रही थी। इसके अलावा उन्होंने ओकापी, गैंडे, जिराफ और हाथियों को खुद अपने हाथों से भोजन भी कराया।

हाथी के बच्चे के साथ खेला फुटबॉल

दौरे का सबसे भावुक पल हाथी देखभाल केंद्र में देखने को मिला। यहां मेसी ने मणिकलाल नाम के हाथी के बच्चे से मुलाकात की, जिसे उसकी बीमार मां प्रथिमा के साथ दो साल पहले कठोर लकड़ी कटाई के काम से बचाया गया था। मेसी ने मणिकलाल के साथ फुटबॉल खेला, जिसमें बच्चे ने पूरे उत्साह के साथ खेल में हिस्सा लिया। यह पल मेसी की भारत यात्रा का सबसे यादगार क्षण माना गया।

Leonel messi: वंतारा को लेकर मेसी ने क्या कहा

अनंत अंबानी ने वंतारा आने के लिए मेसी का आभार जताया। इसके जवाब में मेसी ने स्पेनिश में कहा कि वंतारा का काम बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जानवरों के लिए यहां जो देखभाल, बचाव और पुनर्वास किया जा रहा है, वह वास्तव में प्रभावशाली है। मेसी ने अनुभव को दिल को छू लेने वाला बताया और भविष्य में दोबारा आने की इच्छा भी जताई।

पारंपरिक रस्मों के साथ दौरे का समापन

Leonel messi: दौरे के अंत में मेसी ने नारियल अर्पण और मटका फोड़ जैसी पारंपरिक रस्मों में हिस्सा लिया। समारोह शांति और कल्याण के मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। मेसी अपनी ‘लियो मेसी फाउंडेशन’ के जरिए पहले से ही सामाजिक और मानवीय कार्यों से जुड़े हैं। वंतारा के उद्देश्य और इसके विज्ञान आधारित, करुणामय वन्यजीव संरक्षण मॉडल से उन्होंने गहरा जुड़ाव महसूस किया।

 

यह भी पढ़ें: राजनीतिक तनातनी, ‘मनरेगा पर हमला महात्मा गांधी का अपमान’, राहुल-प्रियंका ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल