Saharanpur News: सहारनपुर में दो युवतियों के ऑनलाइन प्रेम संबंध ने ऐसा मोड़ लिया कि मामला थाने तक पहुंच गया। एक ओर हिंदू परिवार की बेटी दूसरी ओर तीन बच्चों की मुस्लिम महिला दोनों पांच साल से एक-दूसरे के संपर्क में थीं और अब साथ रहने की जिद ने दोनों परिवारों को आमने-सामने ला दिया।
अब पढ़े क्या है मामला?
दरअसल, मंडी थाना क्षेत्र के खाताखेड़ी इलाके की रहने वाली हिना बदला हुआ नाम एक ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर काम करती है। वहीं शाहजहांपुर की रहने वाली कशिश बदला हुआ नाम किसी निजी कंपनी में केमिस्ट है। पांच साल पहले दोनों की ऑनलाइन पहचान दोस्ती में बदली और आगे चलकर यह रिश्ता प्रेम तक पहुंच गया। हिना का कहना है कि उसे अपने पति से कभी स्नेह या सम्मान नहीं मिला बल्कि अक्सर मारपीट होती रही वहीं कशिश उसके बच्चों का भी ध्यान रखती है। शनिवार को हिना अचानक कशिश से मिलने उसके घर पहुंची तो परिवार वालों में हड़कंप मच गया। विरोध में दोनों परिवार थाने जा पहुंचे। कशिश के परिवार का आरोप था कि हिना ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश कर दिया और उसे अपने धर्म में मिलाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यहां तक कहा कि कशिश का इलाज चल रहा है और वह घर से भागने की प्रवृत्ति रखती है।
Saharanpur News: पुलिस ने कराया समझौता
हिना के पति ने भी बयान दिया कि वह अपनी पत्नी को किसी कीमत पर नहीं भेजना चाहता लेकिन अगर कशिश हिना के साथ रहना चाहती है तो वह उनके परिवार के साथ रह सकती है। इस बीच दोनों युवतियां पुलिस और परिवार के सामने बार-बार यही कहती रहीं कि वे एक-दूसरे को पति-पत्नी की तरह मानती हैं और साथ रहना चाहती हैं। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और परिवारों ने दोनों को समझाया। आखिरकार समझौता यह हुआ कि दोनों पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के तौर पर अपने-अपने घरों में रहेंगी और समय-समय पर मिल सकेंगी। देर शाम दोनों परिवार थाने से रवाना हुए और फिलहाल मामले को शांत बताया गया है।
ये भी पढ़े… बाबरी मस्जिद के दान की रकम का पहाड़ देख उड़ जाएंगे होश, निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर शेयर किया वीडियो







