Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में निकाय चुनावों के बाद एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि अंबरनाथ नगर परिषद में बीजेपी और कांग्रेस ने आपस में हाथ मिला लिया है।
महाराष्ट्र में 60 सीटों में से सबसे ज्यादा 27 सीटें शिंदे गुट की शिवसेना ने जीती थीं। वहीं, बीजेपी ने 14, कांग्रेस ने 12 और अजित पवार की एनसीपी ने चार सीटें जीतीं। ऐसे में शिवसेना को अध्यक्ष पद से दूर रखने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी के पार्षदों ने गठबंधन कर लिया।
शिवसेना की बड़ी जीत और अध्यक्ष पद पर प्रभाव
इसके अलावा, अकोला जिले की अकोट नगर परिषद में बीजेपी के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करने की बात भी सामने आई है। आमतौर पर एक-दूसरे के विरोध में रहने वाली इन पार्टियों के आपस में गठबंधन करने से लोगों को हैरानी हुई और अन्य पार्टियों ने इस पर सवाल भी उठाए। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इसे बीजेपी का दोहरा रवैया बताया।

Maharashtra Elections: स्थानीय नेताओं की नाराजगी
इसके बाद बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने इन गठबंधनों को लेकर नाराजगी जताई और अपनी स्थानीय इकाइयों से इन्हें तोड़ने को कहा। वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी स्पष्ट किया कि यह गठबंधन पार्टी नेतृत्व को बिना जानकारी दिए किया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, कांग्रेस ने इस फैसले के लिए कई स्थानीय नेताओं को निलंबित भी कर दिया है।
Written by- आदित्य शर्मा







